
रींगस.
राजस्थान के सीकर जिले के रींगस थाना इलाके में हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं है। अब फिर एक युवक की हत्या की गई है। सवा में युवक की हत्या का रींगस इलाके में यह दूसरा मामला है। इस बार हत्या गांव दादिया रामपुरा में की गई है। मंगलवार सुबह खेत में शव पड़ा देख सनसनी फैल गई। फिलहाल के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जानिए रींगस हत्या का पूरा मामला
-रींगस थाना इलाके के गांव दादिया रामपुरा के लोगों ने मंगलवार सुबह एक खेत में शव पड़ा देखा।
-शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गई।
-इस बीच पुलिस थाने में भी इत्तला दी गई। डीएसपी राजेन्द्र बेनीवाल, एसआई अमित नागौरा व पारूल यादव मौके पर पहुंचे।
-पुलिस ने शव का मुआयना किया तो पता चला कि उसके सिर में किसी हथियार की गंभीर चोट थी।
-मृतक की शिनाख्त गांव दादिया रामपुरा की ढाणी बेरा वाली के 25 वर्षीय मुकेश महला के रूप में हुई है।
-घटनास्थल पर शराब की बोतल व गिलास भी पड़े मिले हैं।
-ऐसे में आशंका है कि मुकेश के साथ रात को यहां पर कोई और भी था, जिसने वारदात को अंजाम दिया है।
-देर शाम तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया।
शव सीकर के एसके अस्पताल भेजा
दादिया रामपुरा में शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को सीकर के एसके अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवा दिया। यहां पर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
जयपुर की टीम पहुंची
दादिया रामपुरा में शव मिलने की सूचना पर सीकर एफएसएल टीम को सूचना दी गई, मगर वह छुट्टी होने के कारण झुंझुनूं टीम से सम्पर्क किया, मगर वहां की टीम भी उपलब्ध नहीं हो पाई। ऐसे में जयपुर से एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौके से कई साक्ष्य उठाए हैं।
इससे पहले रींगस के वार्ड सात में हत्या
19 नवम्बर 2017 को रींगस के वार्ड सात में भी हत्या हुई थी। उसका शव परसरामपुरा की ओर जाने वाले रास्ते में पड़ा मिला था। मृतक 20 वर्षीय अशोक कुमार था। अशोक की हत्या का भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। अब सवा माह बाद दूसरे युवक की हत्या होने से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है।
Updated on:
26 Dec 2017 04:36 pm
Published on:
26 Dec 2017 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
