27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

singrauli nagar nigam : सिंगरौली की ‘सरताज’, ‘आप’ की रानी

आम आदमी पार्टी का मध्यप्रदेश में खाता खुला, सिंगरौली में आप पार्टी की महापौर प्रत्याशी जीतीं..

2 min read
Google source verification
singrauli.jpg

सिंगरौली. दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के साथ ही आम आदमी पार्टी ने अपना खाता खोल लिया। सिंगरौली नगर निगम के महापौर पद पर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने 9405 वोटों से जीत दर्ज की है। रानी अग्रवाल को कुल 34585 वोट मिले जबकि भाजपा के चंद्र प्रताप विश्वकर्मा दूसरे व कांग्रेस के अरविंद सिंह चंदेल तीसरे स्थान पर रहे। शुरुआती दौर से ही रानी अग्रवाल भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी से आगे निकलीं और फिर अपनी बढ़त बढ़ाती चलीं गईं।

'आप' की हुई सिंगरौली
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने मध्यप्रदेश में हुए नगरीय निकाय चुनाव में सिंगरौली में महापौद पद के साथ एंट्री मार ली है। यहां आम आदमी पार्टी की महापौर उम्मीदवार रानी अग्रवाल ने भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए जनता का विश्वास हासिल कर 9159वोटों से शानदार जीत दर्ज की है। 45 वार्डों वाले सिंगरौली नगर निगम के 23 वार्डों में भाजपा, 12 वार्डों में कांग्रेस और 5 वार्डों में आप ने जीत हासिल की है जबकि 2 निर्दलीय और 2 वार्ड बसपा के खाते में गए हैं।

यह भी पढ़ें- बीजेपी विधायक की भाभी पर भारी पड़ीं बॉलीवुड एक्टर की भाभी, जनता ने सौंपी 'शहर की चाबी'

महापौर पद के लिए किसे कितने वोट
रानी अग्रवाल (आम आदमी पार्टी)- 34585 वोट मिले
चंद्र प्रताप विश्वकर्मा (बीजेपी)- 25180 वोट मिले
अरविंद सिंह चंदेल (कांग्रेस)- 25031 वोट मिले

शुरुआत से बनाई बढ़त
रविवार को जब काउंटिंग शुरु हुई तो आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने पहले राउंड से अपने विरोधियों पर बढ़त बनाना शुरु कर दी थी। पहले राउंड से लीड लेकर आगे बढ़ीं रानी लगातार अपना फासला बढ़ाते गईं और 9 राउंड की गिनती पूरी होने तक उन्होंने प्रतिद्वियों पर 9405 वोटों से जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें- datia nagap palika : गृहमंत्री के जिले में कांग्रेस के बुरे हाल, एक नगर परिषद में नहीं खुला खाता