28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एंबुलेंस नहीं मिली तो खाट पर शव लेकर 10 किमी पैदल चले परिजन

सरई थाना क्षेत्र के पोखरी टोला पंचायत के बांध पहाड़ गांव का मामला .....

less than 1 minute read
Google source verification
Ambulance was not found, relatives walked 10 km with dead body on cot

Ambulance was not found, relatives walked 10 km with dead body on cot

सिंगरौली. पड़ोसी जिले सीधी के भुईमाड़ क्षेत्र के केसलार गांव से मामा घर सरई पोखरी टोला पंचायत बांध पहाड़ गांव में आई महिला की तेज बुखार की वजह से गुरुवार की सुबह मौत हो गई। परिजनों ने एबुंलेंस व पुलिस को सूचना दी। घंटों इंतजार के बाद एंबुलेंस नहीं पहुंची तब परिजन महिला का शव खाट पर लेकर पैदल चल दिए। करीब दस किमी की दूरी तय करते हुए परिजन सरई थाना से आगे पहुंच थे। तभी घोघरा सरपंच को इसकी जानकारी हुई और खुद के वाहन से सरपंच ने उन्हें घर तक पहुंचाया।

घोघरा सरंपच प्रेम सिंह भाटी ने बताया कि सीधी जिले के भुईमाड़ थाना क्षेत्र के केसलार गांव से शांति सिंह पति जयकरण सिंह बीते बुधवार को सरई के ग्राम पंचायत पोखरी टोला के बांध पहाड़ गांव में अपने मामा के घर आई थी। महिला बुखार से पीडि़त थी। उसके गांव में नजदीक में इलाज की सुविधा नहीं मिलने के कारण वह अपने मामा के घर सरई इलाज कराने के उद्देश्य से आई थी। जहां दूसरे दिन गुरुवार की सुबह करीब दस बजे महिला की मौत हो गई।

इसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना देने के साथ ही सरई टीआई को भी सूचना दिया लेकिन उन्हें शव घर तक ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध नहीं हुआ। इसके बाद खाट पर शव लेकर परिजन चल दिए। खाट पर शव लेकर जाने का वीडियो वायरल हो गया। घोघरा सरंपच ने बताया कि शव लेकर जा रहे परिजनों को आधे रास्ते के बाद खुद के वाहन से उन्हें गांव तक पहुंचाया है। पीडि़ता परिवार को एंबुलेंस और शव वाहन नहीं मिलने से न केवल सिस्टम की लचर व्यवस्था को उजागर करती है। बल्कि सरई पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्रचिन्ह खड़ा होता है।