
सिंगरौली। छोटे शहरों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने का फायदा स्थानीय पर्यटन को तो मिलेगा ही, यात्रियों को बड़े शहरों में आसानी से पहुंचने का विकल्प भी मिलेगा। सिंगरौली की हवाई पट्टी को भी एयरपोर्ट बनाने की मांग उठी है। साथ ही रीवा में बनने वाले हवाई अड्डे का लाभ उत्तर प्रदेश के वाराणसी और प्रयागराज के यात्री भी ले सकेंगे।
छोटे शहरों में भी अब हवाई अड्डे बन रहे हैं। सिंगरौली में फिलहाल हवाई पट्टी है। यहां हवाई अड्डा नहीं है। इसे हवाई अड्डे में तब्दील करने की मांग उठी है। फिलहाल सिंगरौली के लोगों को बड़े शहरों की हवाई यात्रा करने के लिए वाराणसी जाना पड़ता है। ऐसा ही उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के लोग भी करते हैं। फिलहाल सिंगरौली के लोगों को रीवा का विकल्प का भी विकल्प मिल जाएगा। अभी 188 किमी दूर वाराणसी है। देश के अन्य शहरों से आने वाले यात्री भी वाया रीवा वाराणसी जाना-आना कर सकते हैं। सिंगरौली एयरपोर्ट बन जाने से यह और आसान हो जाएगा। सिंगरौली उत्तर प्रदेश बार्डर के काफी नजदीक है।
इसके अलावा वाराणसी और प्रयागराज के किसी व्यक्ति को भोपाल की यात्रा करना है और उसे सीधी फ्लाइट नहीं मिल रही है तो वो सड़क मार्ग से रीवा से भोपाल की फ्लाइट ले सकता है। ऐसा ही विकल्प वाराणसी जाने वाले यात्री भी कर सकते हैं।
प्रथम चरण में रीवा को भोपाल, इंदौर, जबलपुर व ग्वालियर जैसे शहरों को जोड़ने की योजना है। इसके बाद अगले चरण में महानगरों के बीच हवाई यात्रा शुरू की जाएगी। वर्तमान में ऊर्जाधानी यानी सिंगरौली व उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले के लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा लेने के लिए करीब ढाई किलोमीटर दूर वाराणसी तक जाना पड़ता था।
रीवा में हवाई सेवा की शुरुआत हुई तो यात्रियों को कम से कम 70 किलोमीटर की दूसरी कम हो जाएगी। 180 किलोमीटर दूर रीवा हवाई अड्डा से यात्रियों को बड़े शहरों तक यात्रा की सुविधा मिलेगी। रीवा से रीजनल कनेक्टिविटी के लिए एयर इंडिया और इंडिगो की उड़ान जल्द शुरू होने की बात की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः
हवाई पट्टी के विस्तार का प्रयास
इधर, जिले में लगभग तैयार हो चुके सिंगरौलिया हवाई पट्टी के विस्तार की भी कोशिश चल रही है। सांसद रीती पाठक द्वारा केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कई बार मुलाकात कर हवाई पट्टी को हवाई अड्डा के रूप तब्दील कराने की मांग की गई है। इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार की ओर से एयरपोर्ट अथॉरिटी को प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है। हवाई पट्टी को इस तरह तैयार किया गया है अथॉरिटी से अनुमति व व्यवस्था मिलने के बाद यहां से एटीआर 72 की उड़ान शुरू हो सकती है।
म्योपुर हवाई अड्डे से मिलेगा फायदा
हवाई सेवा के लिए उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले में म्योरपुर हवाई अड्डा भी तैयार हो रहा है। नए वित्त वर्ष में वहां से भी हवाई उड़ान भरने की तैयारी है। सिंगरौली जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर म्योर पुर में तैयार हो रहे हवाई अड्डा से भी पहले रीजनल कनेक्टिविटी बनाने की योजना है। प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर व नोयडा जैसे शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू होगी।
Updated on:
22 Feb 2023 06:49 pm
Published on:
22 Feb 2023 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
