22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा के तीनों प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, आज नामांकन का अंतिम दिन

विस चुनाव-2018: नामांकन के लिए मारामारी

less than 1 minute read
Google source verification
BSP nominates filled the form, today the last day of nomination

BSP nominates filled the form, today the last day of nomination

सिंगरौली. विधानसभा निर्वाचन के निर्धारित 9 नवम्बर नामांकन तिथि के अंतिम दूसरे दिन बसपा के तीनों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी सुरेश शाहवाल, देवसर शिव प्रसाद व चितरंगी अशोक सिंह ने हजारों समर्थकों के साथ रैली निकाल नगर भ्रमण के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान बसपा समर्थकों से दोनों तरफ की सड़कों पर जाम की स्थिति निर्मित रही। हाथ मे नीला झंडा लेकर समर्थक घंटों तक नाचते रहे। इस दौरान सिंगरौली विधानसभा से सपाक्स से अश्वनी तिवारी, सपा से सीखा सिंह व शिवसेना से विश्व भरण द्विवेदी ने नामांकन दाखिल किया है।

कार्यकताओं में बढ़ा उत्साह
नामांकन के अंतिम दूसरे दिन बसपा के हजारों समर्थकों के साथ प्रत्याशी सुरेश शाहवाल, शिव प्रसाद, व अशोक सिंह जय-भीम व बहुजन समाजपार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नगर भ्रमण किया। इस दौरान बसपा समर्थक नाचते व झूमते दिखे। नामांकन दाखिल करवाने लोक सभा प्रभारी राधिका प्रसाद वर्मा, सिंगरौली जिले के विधानसभा अध्यक्ष रामजी साकेत, नेता प्रतिपक्ष लगनधारी वर्मा, शिवसागर शाह, शंकर प्रसाद वर्मा, शिवमूर्ति साकेत, रामनुग्रह शाह, पार्षद संगीता देवी, पूर्व पार्षद लैची देवी सहित भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सपाक्स व सपा के समर्थक उमड़े
कुछ माह पूर्व नवनिर्मित पार्टी सपाक्स ने सिंगरौली विधानसभा सभा क्षेत्र से अमृत विद्यापीठ के संचालक डॉ. अश्वनी तिवारी पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया। डॉ. तिवारी आज अपने सैकड़ो समर्थको के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच नामांकन दाखिल किया। शिक्षक से राजनीति में आये डॉ. तिवारी राजनीति पिच पर कितना बल्लेबाजी कर पाते हैं सभी की निगाहें उन पर टिकी हंै। सपा से सीखा सिंह व शिवसेना से विश्वभारण द्विवेदी ने नामांकन दाखिल किया।