
Five candidates in the 'Mars' Bela and filled the form
सिंगरौली. विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया में मंगलवार को मंगल बेला में पांच प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। समर्थकों के जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रत्याशियों में से दो ने सिंगरौली, दो ने देवसर व एक प्रत्याशी ने चितरंगी विधानसभा से पर्चा भरा है। नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन हड़कंप मचा देने वाली बात यह रही कि कांग्रेस जिला महामंत्री अमित द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र से पर्चा भर दिया, जबकि सिंगरौली से कांग्रेस हाईकमान की ओर से रेनू शाह को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
रेनू शाह को टिकट देने की हुई घोषणा
प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया पूरी कराने वाले रिटर्निंग अधिकारियों की मानें तो सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र से पर्चा दाखिल करने वालों में कांग्रेस के जिला महामंत्री अमित द्विवेदी और सीपीआई के प्रत्याशी अशोक कुमार दुबे शामिल रहे, जबकि देवसर विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के मुवाल साकेत और सीपीआई से शिवकली साकेत ने पर्चा दाखिल किया है। चितरंगी विधानसभा क्षेत्र निर्बल शोषित हमारा आम दल के प्रत्याशी के रूप में पवन कुमार वर्मा ने पर्चा दाखिल किया है।
समर्थकों की रही भारी भीड़
एक दिन के अवकाश के बीच दो नवंबर से शुरू नामांकन की प्रक्रिया में मंगलवार तक ११ प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा के साथ पर्चा दाखिल कर दिया है। मंगलवार को भी कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार की तरह समर्थकों की भारी भीड़ जमा हुई। हालांकि सभी को परिसर से बाहर ही रोक दिया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में केवल निर्धारित लोगों को ही दाखिल होने की अनुमति मिल सकी। गौरतलब है कि तीन नवंबर को एक प्रत्याशी और पांच व छह नवंबर को पांच-पांच प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है।
राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी को चुनाव चिह्न आवांटित
राष्ट्रीय जन क्रांति पार्टी को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है। पार्टी की ओर से दिए गए आवेदन पर पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता नही दी गई है, लेकिन मध्य प्रदेश विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक समान चुनाव चिह्न लिफाफा आवंटित किया गया है।
Published on:
07 Nov 2018 02:01 am
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
