6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब गजब : प्यार में धोखा खाए आशिक को यहां 10 रुपए में मिलती है चाय, प्रेमी जोड़े को 15 में

शहर में 'चाय टपरी' नाम से चाय की एक ऐसी दुकान खुली है, जहां प्यार में धोखा खाने वालों को चाय के रेट में छूट दे रही है। वहीं, प्रेमी जोड़ों के लिए यहां 15 रुपए कप के हिसाब से चाय दी जा रही है।

2 min read
Google source verification
News

अजब गजब : प्यार में धोखा खाए आशिक को यहां 10 रुपए में मिलती है चाय, प्रेमी जोड़े को 15 में

सिंगरौली. मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 'चाय टपरी' नाम से चाय की एक ऐसी दुकान खुली है, जहां प्यार में धोखा खाने वालों को चाय के रेट में छूट दे रही है। वहीं, प्रेमी जोड़ों के लिए यहां 15 रुपए कप के हिसाब से चाय दी जा रही है। शहर में इस चाय की दुकान के प्रचार के अजीबो गरीब तरीके की जमकर चर्चा की जा रही है।

आपको बता दें कि, सिंगरौली में चाय की दुकान का अजीबो गरीब तरीके से प्रचार करने वाले दुकान संचालक की इससे पहले पटना में भी एक ऐसी ही चाय की दुकान थी। उनके इस अनोखे प्रचार के चलते चाय की दुकान काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। हालांकि, इस चाय की दुकान के संचालक के मूल नाम की तो पुष्टि नहीं है, लेकिन पटना से लेकर सिंगरौली तक ये 'बेवफा चायवाला' नाम से मशहूर हैं।

यह भी पढ़ें- सड़क पर शराब की लूट : आबकारी टीम से भागते हुए तस्करों की कार से भिड़ंत, सड़क पर बोतलें गिरीं तो लूटने आ गई भीड़


शहर में हो रही चाय टपरी वाले की चर्चा

हालांकि, सिंगरौली में बेवफा चायवाले की दुकान का नाम 'चाय टपरी' है, जहां प्यार में धोखा खाए हुए लोगों के लिए 10 रुपए कप के हिसाब से चाय दी जाती है, जबकि प्रेमी जोड़ों के लिए इसी चाय की कीमत 15 रुपए सुनिश्चित की गई है। आपको बता दें कि, शहर में ये चर्चित चाय की दुकान रजमिलन में खुली है। अगर आप भी प्यार में धोखा खाए हैं तो यहां चाय पीकर अपने 5 रुपए बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- आधी रात को क्लब में जाम छलका रहे थे 100 लड़के - लड़कियां, अचानक पहुंच गई पुलिस, वीडियो वायरल

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो