21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवराज का बड़ा संदेश : ‘लूटने वाला जाएगा, कमाने वाला खाएगा, नया जमाना आएगा’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरई में आयोजित जनसभा के दौरान आज एक नया संदेश दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Shivraj big statement

शिवराज का बड़ा संदेश : 'लूटने वाला जाएगा, कमाने वाला खाएगा, नया जमाना आएगा'

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सिंगरौली जिले के सरई में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां जनसंवाद के दौरान उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनाने का संदेश देते हुए कहा कि, लूटने वाला जाएगा, कमाने वाला खाएगा, नया जमाना आएगा। इस दौरान उन्होंने चरण पादुका योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहक में सामग्री वितरित की।

संवाद के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कांग्रेस ने उनकी इस योजना को बंद कर दिया था। अब मामा इसे दोबारा शुरु कर रहा है। कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना योजना को महिलाओं का सम्मान बताया। इसी प्रकार किसानों की ऋण माफी, जल जीवन मिशन समेत अन्य योजनाओं का लाभ नियमित रूप से दिए जाने का वादा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना की राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 3 हजार रुपए तक करने का वचन भी दिया। यही नहीं उन्होंने जंगल में रहने वालों को जंगल का अधिकार देने की भी बात कही।

यह भी पढ़ें- Government Job : चुनाव से पहले हजारों पदों पर होगी भर्ती, रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति


सीएम की अन्य घोषणाएं

यही से मुख्यमंत्री ने रिहंद माइक्रो सिंचाई परियोजना का शिलान्यास और पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के नए भवन का लोकार्पण किया। स्थानीय घोषणाओं में सरई और बरगवां तहसील को मिलाकर उपखंड बनाने, सरई में बायपास बनाने, माड़ा, खुटार, रजमिलान में सीएम राइज स्कूल खोलने जैसी घोषणा की।

यह भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas : CM शिवराज ने किया कारगिल के शहीदों को नमन, जाने क्यों खास है ये दिन


संतों को किया सम्मानित

सरई में आयोजित कार्यक्रम के पहले जिला मुख्यालय वैढ़न में स्थित रामलीला मैदान में संत रविदास समरसता यात्रा को हरी झंडी दिखाने के संतो को सम्मानित किया।