
CM Shivraj singh singrauli drinking water supply
सिंगरौली. सिंगरौली विकास से संबंधित कई योजनाएं अधर में लटक गई हैं। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिलेवासियों को घोषणाओं की घुट्टी पिलाकर चले गए। राजनीति के जानकारों की मानें तो ये सारी घोषणाएं चुनावी हैं।
जानकारी के लिए बताते चलें कि जिले के विकास से संबंधित माइनिंग कॉलेज, नवोदय विद्यालय, गोंड़ परियोजना, एयरपोर्ट समेत कई योजनाएं अधर में लटक गई हैं। इन योजनाओं को पंख नहीं लग पा रहे हैं। दूसरी ओर मुख्यमंत्री कई योजनाओं की घोषणा कर चले गये हैं।
प्रस्तावित घोषणाएं लागत
गोंड देवसर समूह जल प्रदाय योजना 490 करोड़
बैढ़न समूह जल प्रदाय योजना 11.40 करोड़
परसौना से माजनमोड़ बाया निगाहरी मोड़ फोरलेन 41.89 करोड़
मुडवानी पर पार्क निर्माण एवं स्थल सौंदर्यीकरण 2.44 करोड़
ट्रामा सह जिला अस्पताल का उन्नतीकरण 25 करोड़
मुख्यमंत्री ग्राम नल-जल योजना 9.75 करोड़
मुख्यमंत्री ने मिनी स्मार्ट सिटी का दिया तोहफा
नगर निगम अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा ने मिनी स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के सामने रखा था। स्मार्ट सिटी के तहत अर्बन प्लानिंग एवं अर्बन डिजायन, ई- गर्वनेंस, सिटिजन पार्टनशिप, अर्बन ट्रांसपोर्ट, अर्बन यूटिलिटी शेल्टर, इकोनामिक डेवलपमेंट, सोशल एव एन्वायरमेंट आदि के क्षेत्र में विकास होगा।
कांग्रेसियों ने प्रभारी मंत्री के सामने उठाया बेरोजगारी का मुद्दा
जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मुलाकात की। जिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल बेरोजगार युवाओं की समस्याओं को लेकर प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रामशिरोमणि शाहवाल ने कहा कि कंपनियों में स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी दिलाई जाए। बेरोजगार युवाओं को स्थानीय कंपनियों में 50 फ़ीसदी नौकरी देने का वादा किया गया था लेकिन वादे को भूला दिया गया।
सिंगरौली का बेरोजगार युवा नौकरी के लिए परेशान है। पैसे के लिए मोहताज हो रहा है बेरोजगार युवा के पास कोई काम नहीं है। सर्वदलीय कमेटी बनाने की मांग की। सभी दल के नेताओं को इस कमेटी में रखा जाए और कमेटी सिंगरौली जिले के स्थानीय बेरोजगारों को रखने के लिए निर्णय ले।
इस दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राम शिरोमणि शाहवाल, जिल महामंत्री देवेंद्र पाठक, जिला प्रवक्ता सीपी शुक्ला, महामंत्री अमित द्विवेदी, वरिष्ठ कांग्रेसी ललित सिंह , राजू साह, आर के शाह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Published on:
25 May 2018 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
