
collector meeting with company representatives in singrauli
सिंगरौली. एनजीटी के आदेशों की केन्द्र सरकार का उपक्रम एनसीएल ही पालन नहीं कर रहा है। वर्ष 2013 व 17 के दो आदेशों को लेकर कलेक्टर अनुराग चौधरी रविवार को उखड़ गए और इस संबंध में सीएमडी को पत्र भेजने का निर्देश दिया। एनजीटी के आदेशों की पालन को लेकर कलेक्टर ने एनटीपीसी विन्ध्याचल के सभागार में औद्योगिक इकाइयों तथा कोल खनन कं पनियों के प्रतिनिधियों की बैठक ली थी।
उन्होंने संबंधित कंपनियों को प्रभावित ग्रामों के साथ साथ आस पास के गावोंं में आरओ प्लान्ट लगाकर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए इसकी सूची जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा। नगरीय क्षेत्र में जहां आरओ प्लान्ट स्थापित किया जाना है, निगमायुक्त से सूची मांगी गई। स्टोन क्रेसर जहां संचालित है उन गावों में भी आरओ प्लान्ट के माध्यम से पेय जल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी माईनिंग अधिकारी को दी गई।
एनसीएल सीएमडी को पत्र
एनसीएल द्वारा पूर्व बैठक के निर्देशों के बावजूद कोल परिवहन वाहनों में स्पीड गर्वनर एवं जीपीएस सिस्टम नहीं लगाने पर नाराजगी जताते हुए सीएमडी को पत्र भेजने को कहा। साथ ही एक सप्ताह में सभी कोल परिवहन करने वाले औद्योगिक इकाइयों को वाहनों में स्पीड गर्वनर एवं जीपीएस सिस्टम लगाने के निर्देश दिए गए अन्यथा 1 जनवरी 2018 से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कोल परिवहन पर 3 घंटा रहेगी पाबंदी
एसआर एवं हिन्डालको का कोल परिवहन सायं 5 से रात 8 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। सड़क दुर्घटनाओं के मदेद्नजर कलेक्टर ने कहा कि इस दौरान कोल परिवहन करने वाले वाहनों को रोका जाए। एनसीएल द्वारा जो जयंत से कोल परिवहन रेलवे स्टेशन की ओर सड़क मार्ग से किया जाता है सड़क पर दिन में चार बार पानी का छिड़काव कराए। छिड़काव में नियुक्त नोडल अधिकारी का भी नम्बर संबंधित थानों में दें तथा सफाई मशीन भी रखी जाय।
दुर्घटना पर एक्शन प्लान
यह बात सामने आई कि आकस्मिक दुर्घटना होने पर एनसीएल या अन्य ईकाइयों द्वारा न मौके पर क्रेन और न ही अन्य समाग्री उपलब्ध कराई जाती है। अधिकारियों द्वारा फोन तक रिसीव नहीं किया जाता। कलेक्टर ने एनसीएल सहित सभी ईकाइयों से एक्शन प्लान तैयार करने को कहा। अपने अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी को इस आशय की सूची दे जिन न बरों पर घटना, दुर्घटना पर सम्पर्क किया जा सकता है। वही एक सूची पुलिस कन्ट्रोल रूम सहित संबंधित एसडीएम को दिया जाना सुनिश्चित करे।
जीपीएस सिस्टम लगाया जाए
अन्त में कलेक्टर ने पुन: निर्देश दिया कि पूर्व बैठकों के निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चित करे। सभी कोल परिवहन करने वाले वाहनों में स्पीड गर्वनर के साथ साथ जिस तरह से गोरबी खदान जीएम द्वारा जीपीएस सिस्टम लगाया गया है उसी तरह से आप सभी लगाना सुनिश्चित करे। बैठक में पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर शिवपाल सिंह, एसडीएम ऋतुराज, निगमायुक्त शिवेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह, एसपी मिश्रा, सीजीएम विंध्यनगर एके तिवारी, जिला परिवहन अधिकारी एस.पी दुबे, थाना प्रभारी बैढऩ मोरवा, विन्ध्यनगर बरगवां, माढ़ा, एनटीपीसी एनसीएल, रिलायान्स पावर एस्सार पावर , हिन्डालको, जेपी प्लन्ट सहित अन्य उद्यौगिक ईकाइयों के अधिकारी सहित क्रेसर प्लान्ट संचालक उपस्थित रहे।
Updated on:
24 Dec 2017 09:14 pm
Published on:
24 Dec 2017 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
