
Dhaan buying start from 15 Number, open three new center
सिंगरौली. वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान धान खरीदी के लिए जिले में 29 केंद्र तय किए गए हैं। जिनमें से तीन नए बनाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, 15 नवम्बर से 15 जनवरी तक जिले में खरीदी शुरू होगी। खरीदी का लक्ष्य जिला प्रशासन की ओर चार लाख क्विंटल तय किया गया है। इधर, उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय ने सभी गोदाम खाली करने के निर्देश दिए हैं। ताकि खरीदे गये धान को स्टोर करने में किसी तरह की दिक्कत न हो। इस साल केन्द्र सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 1750 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है।
एक लाख क्विंटल लक्ष्य बढ़ा
जानकारी के मुताबिक बीते साल जिला प्रशासन ने धान खरीदी का लक्ष्य तीन लाख क्विंटल तय किया था। जबकि खरीदी तय लक्ष्य से अधिक यानी 4.33 लाख क्विंटल हुई थी। चालू वित्तीय वर्ष में खरीदी का लक्ष्य चार लाख क्विंटल तय किया गया है। जानकारों की मानें तो अगर बरसात अल्द हो जाती है तो फसल अच्छी होगी। हालांकि कृषि विभाग पांच लाख क्विंटल तक खरीदी का अनुमान लगाए बैठा है।
ये हैं धान खरीदी केंद्र
धान खरीदी के लिए बीते साल जिले में 26 केन्द्र थे। मगर, इस साल तीन और केन्द्र बढ़ा दिए गये हैं। इस तरह से 29 केन्द्रों पर धान की खरीदी की जाएगी। 1- सेवा सहकारी समिति खुटार,2-सेवा सहकारी समिति सखौहा, 3-सेवा सहकारी समिति कर्सुआराजा, 4-सेवा सहकारी समिति कोयलखूंथ, 5-सेवा सहकारी समिति माडा़, 6-सेवा सहारी समिति मकरोहर 7-सेवा सहकारी समिति परसौना, 8-सेवा सहकारी समिति उर्ती, 9-सेवा सहकारी समिति तियरा,10-सेवा सहकारी समिति बरगवां, 11-सेवा सहकारी समिति चतरी, 12-सेवा सहकारी समिति दुधमनिया, 13-सेवा सहकारी समिति इटार, 14- सेवा सहकारी समिति चितरंगी, 15-सेवा सहकारी समिति सरई, 16-सेवा सहकारी समिति महुआगांव,17-सेवा सहकारी समिति बरका,18-सेवा सहकारी समिति खम्हरडीह, 19-सेवा सहकारी समिति गहिलरा, 20-सेवा सहकारी समिति घोघरा, 21-सेवा सहकारी समिति कर्थुआ, 22-सेवा सहकारी समिति नवानगर,23-सेवा सहकाी समिति तेलदहा,24 सेवा सहकारी समिति गोदवाली,25-सेवा सहकारी समिति बिंदुल,26 सेवा सहकारी समिति मझौली,27-सेवा सहकारी समिति जमगड़ी,28-सेवा सहकारी समिति देवगवां 29-विपरण समिति माड़ा ।
Published on:
12 Oct 2018 02:09 am
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
