
Doubling of Chopan-Chunar railway line start, problem will be overcome
सिंगरौली. चोपन-चुनार रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा। यह रेलवे लाइन ऊर्जाधानी के सिंगरौली और शक्तिनगर रेलवे स्टेशन से सीधे तौर पर जुड़ी है। ऐसे यहां के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे लाइन तैयार होने के बाद यहां के लिए न केवल ट्रेनों की संख्या में इजाफा होगा। बल्कि लेटलतीफी से भी मुक्त मिलेगी। रेलवे अधिकारियों ने इस बात की जानकारी हाल ही में आयोजित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में दी है।
उत्तर मध्य रेलवे जोन की ओर से प्रयागराज में आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित समिति सदस्य एसके गौतम ने बताया कि महाप्रबंधक प्रमोद कुमार द्वारा प्रगति प्रतिवेदन के जरिए बताया कि चोपन-चुनार रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य शुरू करने को लेकर लगभग सभी तैयारी कर ली गई है। शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। साथ ही यह भी बताया कि यदि भविष्य में तीसरी और चौथी रेल लाइन की जरूरत पड़ेगी तो उसका भी निर्माण कार्य कराया जाएगा।
रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य पूरा होने से सिंगरौली के साथ सोनभद्र की बहुत बड़ी आदिवासी आबादी को रेल सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। कोयला कंपनी एनसीएल को भी खदानों से कोयला ढुलाई के लिए एक वैकल्पिक रेल मार्ग मिल जाएगा। सदस्य गौतम ने कहा कि चोपन-चुनार एकल रेल खंड पर आधारभूत संरचना के निर्माण कार्य में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पूरा होने वाला है।
इसी प्रकार स्वचालित सिग्नल प्रणाली, हॉल्ट स्टेशन व गति सीमा बढ़ाये जाने के रेलखंड के निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने को हैं। चोपन-चुनार एकल रेल लाइन को ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू डगमगपुर रेलवे स्टेशन से लिंक करने का प्रस्ताव भी है। इसके बाद मालगाडिय़ों के संचालन को एक अलग मालभाड़ा वाहक रेल रूट मिल जाएगा। यह कार्य ऊर्जाधानी के स्टेशनों व यात्रियों के लिए उपयोगी साबित होंगे।
ट्रेन के ठहराव का प्रस्ताव
सिंगरौली से निजामुद्दीन तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन का ग्वालियर एवं मथुरा स्टेशनों पर ठहराव के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड को भेजे जाने की लिखित सूचना बैठक में दी गई। लूसा गेट संख्या 19 सी ओवरब्रिज निर्माण प्रस्ताव भी सदस्य गौतम द्वारा रखा गया। बैठक में उप महाप्रबंधक सामान्य अंकुर चंद्रा, सांसद विनोद सोनकर सहित अन्य 44 सदस्य उपस्थित रहे।
Published on:
29 Jun 2022 01:02 am
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
