1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली में इको पार्क होगा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

-जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने पर कलेक्टर की अध्यक्षता में मंथन

2 min read
Google source verification
Eco Park Singrauli

Eco Park Singrauli

सिंगरौली. जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्लान बनाने और उस पर अमली जामा पहनाने की पहल हो चुकी है। इस कड़ी में सबसे पहले इको पार्क पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा। कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने इस पार्क को पर्यटकों के लिए तैयार करने के लिए समयसीमा निर्धारित कर दी है।

जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों को चिह्नित कर उन्हें विकसित करने के संबंध में कलेक्टर मीना की अध्यक्षता में हुई बैठक में अलग-अलग बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके तहत मुड़वानी ईको पार्क के संचालन व संधारण के विषय मे चर्चा करते हुए कलेक्टर ने आवश्यक कार्यो 12 नवंबर तक पूर्ण कर 15 नवम्बर से आम नागरिको के लिए ईको पार्क को खोलने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ईको पार्क मे प्रवेश के लिए 5 रूपयें का शुल्क निर्धारित किया गया। हालांकि यह भी फैसला हुआ कि 10 वर्ष तक के बच्चो के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा। इसके अलावा माड़ा और बगदरा में एडवेंचर एक्टिविटी को प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए गए। यह दायित्व पर्यटन विभाग को सौंपा गया है। इस मौके पर कलेक्टर मीना ने कहा कि जिले के पर्यटन स्थलो को चिह्नित कर बुकलेट तैयार कराई जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि नवंबर के आखरी सप्ताह में संस्कृतिक और टूरिज्म एडवेंचरस एक्टीविटीज कार्यक्रम कराए जाएं।

कलेक्टर मीना ने कहा कि अगली बैठक में के जिले मे कार्यरत एनसीएल, एनटीपीसी सहित औद्योगिक कंपनियों को भी आमंत्रित करने का निर्देश दिया ताकि जिले मे पर्यटन को बड़ावा देने के लिए वृहद स्तर पर कार्य योजना तैयार की जा सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक बीरेन्द सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर बिकास सिंह, एसडीएम ऋषि पवार, निगमायुक्त आरपी सिंह, जीएम डीआईसी एके मंसूरी, एसडीओ वन विभाग एसडी सोनवानी, उपायुक्त नगर निगम आरपी बैस, कार्यपालन यंत्री आरके जैन, लोक निर्माण के तेजस्वनी शुक्ला, पर्यटन विभाग के अभिषेक गौड़, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल आदि उपस्थित रहे।