26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम ओहदे पर बैठे एक अधिकारी ने सख्ती दिखाया तो बड़े अधिकारी मुश्किल में पड़ गए

शिक्षा विभाग के नियमों के मुताबिक जिसकी जहां पदस्थापना हो उसका उसी संकुल से वेतन निकलना चाहिए

2 min read
Google source verification
education Department Officer

education Department Officer

सिंगरौली. प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रोहिणी पाण्डेय की पदस्थापना माड़ा हायर सेकण्डरी स्कूल में हैं। लेकिन उनका वेतन तियरा हायर सेकण्डरी स्कूल से निकलता है। शिक्षा विभाग के नियमों के मुताबिक जिसकी जहां पदस्थापना हो उसका उसी संकुल से वेतन निकलना चाहिए। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रोहिणी पाण्डेय भी शिक्षा विभाग के इस आदेश पर कड़ाई से अमल कराना चाहते हैं। इस संबंध में उन्होंने सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्राचार्यों को निर्देश दिया कि शिक्षा विभाग के इस आदेश पर कड़ाई से अमल किया जाए। जिसकी जहां पदस्थापना हो उसका वहीं से वेतन भुगतान किया जाए।

जिला शिक्षा अधिकारी का यह आदेश उन्हीं के लिए मुसीबत बन गया।

बीईओ ने डीईओ के वेतन पर लगाई आपत्ति
दरअसल डीईओ के निर्देश के बाद बैढ़न ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एच करकेटा ने डीईओ के ही वेतन भुगतान पर अड़ंगा लगा दिया। उन्होंने तियरा हायर सेकण्डरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य रामभजन शर्मा को निर्देश दिया कि डीईओ रोहिणी पाण्डेय का वेतन भुगतान तियरा से नहीं किया जाना चाहिए। बीईओ ने संकुल प्राचार्य को कहा कि डीईओ की पदस्थापना माड़ा हायर सेकण्डरी स्कूल में है ऐसे में उनका वेतन भुगतान वहीं से होना चाहिए।

तिलमिलाए डीईओ
बीईओ शिक्षा विभाग का ब्लॉक अधिकारी होता है, जबकि डीईओ शिक्षा विभाग का जिला अधिकारी होता है। बीईओ डीईओ के अधीनस्त काम करता है। अपने अधीनस्त अधिकारी के रवैए को देखकर डीईओ तिलमिला उठे। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पर बेहद नाराज हुए। वहीं तियरा के संकुल प्राचार्य रामभजन शर्मा पर भी नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद नियमों के विपरीत जिला शिक्षा अधिकारी का वेतन तियरा संकुल से जारी भी कर दिया।

सेकड़ों कर्मचारी घेरे में
शिक्षा विभाग के सैकड़ों कर्मचारी ऐसे हैं जिनकी पदस्थापना कहीं है तो वेतन कहीं से निकल रहा है। पिछले दिनों भोपाल से आए सहायक संचालक टरेरे ने प्राचार्यों की बैठक लिए तो इस प्रकार का मामला सामने आया। जहां प्राचार्यों को फटकार सुननी पड़ी। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी रोहिणी पाण्डेय ने भी बैठक के दौरान ही बैढ़न ब्लॉक के बीईओ एच करकेटा को फटकार लगा दी थी। जिसके वजह से करकेटा बैठक में अपमानित हुए। यहीं वजह है कि उन्होंने डीईओ का वेतन रोकने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

...........

प्रभारी डीईओ रोहिणी पाण्डेय की पदस्थापना माड़ा हायर सेकण्डरी स्कूल में है। उनका वेतन तियरा हायर सेकण्डरी स्कूल से निकलता है। तियरा प्राचार्य को मैने मना किया कि डीईओ का वेतन तियरा संकुल से भुगतान करना नियमों की अवहेलना है।
एच करकेटा, बीईओ बैढ़न

विभाग में ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि जिसकी जहां पदस्थापना है वहीं से वेतन निकले। जहां विसंगति है उसे दूर करने की प्रक्रिया चल रही है। चाहे कोई भी हो सबका नियम के मुताबिक ही होगा।
रोहिणी पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी