
Efforts to improve the level of education and health
सिंगरौली. जिले के बड़े अधिकारी शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर गांव में काम करेंगे। जिला पंचायत सीईओ प्रियंक मिश्र, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, एसडीएम, सीईओ, जिला आबकारी अधिकारी, डीएफओ, आरईएस एवं पीएचई विभाग के अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित अन्य सभी को एक या दो ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी दी गई है। इन अधिकारियों ने गांव को गोद लिया है। गांव में शिक्षा एवं स्वास्थ्य को पटरी पर लाने की जिम्मेदारी इन अधिकारियों की होगी। ऐसे ही 126 ग्राम पंचायतों को 80 से ज्यादा अधिकारियों ने गोद लिया है। कुछ एनजीओ भी काम कर रही हैं। कलेक्टर अनुराग चौधरी ने 16 मई को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही जो अन्य ग्राम पंचायतें हैं उनको कंपनियों ने गोद लिया है। उन्हें पहले ही सौंपा जा चुका है।
यह है उद्देश्य
जिला प्रशासन शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के कुछ प्रयोग कर रहा है। उसी में यह भी एक प्रयोग ही है। इसके तहत अधिकारियों को ग्राम पंचायत में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कराना होगा। शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। स्वास्थ्य अमले को भी तैनात किया जाएगा। अधिकारियों की यह जिम्मेदारी होगी की वे व्यवस्था बनाए और अच्छे परिणाम दें। हर अधिकारियों को एक - एक ग्राम पंचायत देने का उद्देश्य यह भी है कि जिस गांव की रिपोर्ट खराब रहेगी वहां जिम्मेदारी तय हो सकेगी। ऐसे में सभी अधिकारी अपने - अपने ग्राम पंचायत अच्छा काम कराने का प्रयास करेंगे।
सुबह लगेंगी कक्षाएं
सभी ग्राम पंचायतों में सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक प्राथमिक स्कूल खुलेंगी। ऐसी ग्राम पंचायतें अथवा नगरीय क्षेत्र के वार्ड जिन्हें अधिकारियों, एनजीओ, संस्थाओं को आवंटित किया गया है, उनमें संचालित प्रथामिक शालाएं कक्षा एक से पांच तक सुबह सात बजे से 11 बजे तक शाला में पदस्थ शिक्षकों, अध्यापक संचालित करेंगे। प्राथमिक कक्षा के छात्र - छात्राओं के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इन अधिकारियों ने लिया गोद
ग्राम पंचायत टुसाखाड़ एवं झारा को सिंगरौली एसडीएम विकास सिंह ने गोद लिया है। कोयलाखुदथ एवं छतौली को माड़ा एसडीएम राजेश शुक्ला, जरौंधी को आरटीओ एसपी दुबे, करकोशा को ईई शहर अजीत सिंह बघेल, हर्दी को प्राचार्य डिग्री कॉलेज आरके झा, मधुरा को विंदु धुर्वे, सिद्धीखुर्द को ऑगनवाड़ी परियोजना अधिकारी सुमन वर्मा, करौंटी को पीके मिश्रा, पिपराखुर्द को आरएस शर्मा, धनहरा को अरविंद सिंह, चिन्गीटोला को ईई ग्रामीण मृगेन्द्र सिंह, बरहपान को मृगेन्द्र सिंह, गजराबहरा को अनिल जैन, सुहिरा को पीआर देव, कर्शुआलाल को पीआर देव, लंघाडोल, बैसाबूढ़ा को नवीन गौर ने गोद लिया है।
देवसर एसडीएम रितुराज सिंह ने जियावन एवं मजौना ग्राम पंचायत को गोद लिया है। कंजी एवं ढेंकी को डीपीसी एसके त्रिपाठी, सर्राटोला को एनके पाण्डेय, कोनी को केएस कुरैशी, डगा को एमएल बेलवन्शी, झखरावल एवं बूढ़ाडाढ को आरए साकेत ने गोद लिया है। सरई ग्राम पंचायत को संजय कुमार जैन, जोबगढ़ आरएल साहू, बेलगांव एके राय, झारा एके राय, जोगिनी अरुण गुप्ता, इटार अरुण गुप्ता, देवगवां बीके सिंह, सरौधा बीके सिंह, बरका संजय खेडकर, भरसेड़ी संजय खेड़कर, बाधाडीह पतिराज सिंह, अमहाटोला एसआर प्रधान, पुरैल पतिरोज सिंह, इटमा मो. कासीम अंसारी, बकीया और लोहदा को जेपी द्विवेदी ईई पीएचई ने गोद लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने 15 से ज्यादा गांव को लिया गोद
पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने ताल, परसोहर, बरगवां, महरैल, चरकी, पापल, नौढिय़ा, मौहरिया, बेतरिया, शेरवा, गोपाल, माड़ा, कुंदबार, बैढऩ बार्ड नं -03,16,19,27,40 को गोद लिया है। बर्दी ग्राम पंचायत को एचसी कोरी आरईएस, क्योंटली एवं खैड़ार को आरएस धुर्वे, सूदा फूलचंद ङ्क्षसह, पराई डीके सिंह, नैकहवां डीके सिंह, बगदरा कला सीएमएचओ राजेश श्रीवास्तव, दुधमनियां महेन्द्र सिंह, शिवपुरवा एवं रेही जिला शिक्षा अधिकारी आरपी पाण्डेय, करलो जिला पंचायत सीइओ प्रियंक मिश्रा, रैला एडीएम शिवपाल ङ्क्षसह ने गोद दिया। डीएफओ एके तिवारी ने धवई, कुसेड़ी, नयाटोला, ओबरी, धारी, खनुवा नावा, देवरी, धरसड़ा, बहेरीकला को गोद लिया है। तहसीलदार माड़ा ने मकरोहर, भवरखोह को गोद लिया है। इसके साथ ही कुछ ग्राम पंचायतों में एनजीओ भी काम करेंगे।
Published on:
17 May 2018 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
