30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऊर्जाधानी की बिजली से अब बिहार वासियों के घर भी होंगे रोशन

हर रोज 600 मेगावाट बिजली देने के प्रस्ताव पर कवायद तेज, बिहार राज्य के दौरे पर गई एस्सार पॉवर के अधिकारियों की टीम

less than 1 minute read
Google source verification
Electricity of Essar will be supplied to Bihar State

Electricity of Essar will be supplied to Bihar State

सिंगरौली. सब कुछ ठीक रहा तो ऊर्जाधानी की बिजली से अब बिहार राज्य भी रोशन होगा।एस्सार पॉवर लिमिटेड की ओर से इसको लेकर कवायद तेज हो गई है। प्रस्ताव को लेकर कवायद अंतिम चरण में है।कोई बड़ी समस्या नहीं आई तो जल्द ही बिहार के लिए विद्युत आपूर्तिशुरू कर दी जाएगी। प्रोजेक्ट को फाइनल टच देने के लिए एस्सार पॉवर के अधिकारियों की एक टीम वर्तमान में बिहार में गई है।वहां टीम की विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक होनी है। माना जा रहा है कि टीम प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दे कर लौटेगी।एस्सार के जनसंपर्क अधिकारी सुधांशु चतुर्वेदी के मुताबिक प्रोजेक्ट को लेकर कवायद तेज हो गई है। सब कुछ ठीक रहा तो अधिकतम एक से दो महीने में विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

हर रोज 600 मेगावाट की होगी आपूर्ति
बिहार राज्य के विद्युत विभाग से हो रहे समझौते के मुताबिक कंपनी राज्य को हर रोज ६०० मेगावाट विद्युत आपूर्ति करेगी।कंपनी पर इससे हर रोज १० से १२ मीट्रिक टन कोयले का अतिरिक्त भार आए। कंपनी की ओर से कोयले की व्यवस्था को लेकर भी योजना बना ली गई है।

कोल परिवहन के लिए बनाएंगे कन्वेयर बेल्ट
कंपनी की योजना के मुताबिक कोयले की जरूरत लंघाडोल में शुरू होने जा रहे कोयले की खदानों से पूरी की जाएगी। खदान से लेकर प्लांट तक कन्वेयर बेल्ट तैयार किया जाएगा।कोल परिवहन कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से किया जाएगा। नई खदान शुरू करने की कवायद भी लगभग पूरी हो गई है।