31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांवों तक पहुंचा कर्जमाफी का आवेदन पत्र, 25 जनवरी से 5 फरवरी तक चलेगी प्रक्रिया

गांवों तक पहुंचा कर्जमाफी का आवेदन पत्र, 25 जनवरी से 5 फरवरी तक चलेगी प्रक्रिया

less than 1 minute read
Google source verification
Farmers will get relief

Farmers will get relief

सिंगरौली. गांवों में कर्ज माफी के आवेदन बुधवार से ग्राम पंचायत में लिए जाएंगे। इसके तहत गांवोंं में कर्ज माफी के पात्र किसानों की सूची चस्पा करने का काम शुरू हो जाएगा। मंगलवार को जनपद पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों को आवेदन पत्र उपलब्ध कराया गया।उनके द्वारा अब गांवों में आवेदन पत्र भरवाने की कवायद शुरू की जाएगी।साथ पात्रता सूची में शामिल किसानों से आधार नंबर भी जुटाए जाने की कवायद भी शुरू हो गई है।
दो तरीके का फार्म
योजना शर्त के अनुसार आधार नंबर वाले कर्जदार किसानों की सूची हरे रंग की, बिना आधार नंबर वाले किसानों की सूची सफेद रंग की रखी गई है। हरे रंग की सूची वाले किसानों को हरे रंग के व बिना आधार वाले किसानों को सफेद रंग का आवेदन भरना होगा। कर्ज माफी के लिए किसानों को 25 जनवरी से 5 फरवरी तक आवेदन करना होगा। हालांकि इसके बाद भी आवेदन लिए जाएंगे, लेकिन इसकी प्रक्रिया बाद में चलेगी।

22 फरवरी से खाते में आएगी रकम
योजना के अनुसार अप्रैल 2००7 से 12 दिसंबर 2०18 के बीच कर्ज लेने वाले लघु एवं सीमांत किसान कर्ज माफी के लिए पात्र होंगे। उनका फसली या मध्यावधि दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जाएगा। कर्ज लेने के बाद देहांत हो गए किसानों के वारिसों को गुलाबी रंग का आवेदन भरना होगा। मृतक किसान के सभी वारिसों को संयुक्त रूप से योजना का लाभ मिलेगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद 22 फरवरी से किसानों के खाते में राशि जमा होगी। व्यवस्था के अनुसार खाते में रकम जमा होने पर किसान को उसके मोबाइल नंबर पर एसएमएस मिलेगा। लाभान्वित होने वाले किसानों को बाद में कर्ज मुक्ति का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।