
Foundation Day
सिंगरौली. मुस्लिम वुमन वेलफेयर फाउंडेशन का 9वां स्थापना दिवस मदरसा अल खदीजा के परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पुलवामा में शहीद जवानों को श्रंद्धाजलि व दीप प्रज्वलित कर हुआ। मदरसा के बच्चियों ने देश प्रेम से ओतप्रोत वतन तू सलामत रहे गीत से प्रारंभ कार्यक्रम को आगेे बढ़ाया।
देशभक्ति गीत गाए
वहीं सीनियर बच्चों ने बाल-विवाह नाटक की प्रस्तुतियां आयोजित किया। फिरोज खान व रौशन खान ने देश भक्ति के गीत गाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर रेनू शाह उपस्थित रही। सम्मान समारोह में समाज के बदलाव में निरंतर प्रयासरत रहले वाले जिले के कई लोगों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। फाउंडेशन की अध्यक्ष रेहाना सिद्दीकी ने रेनू शाह को सशक्त महिला सम्मान दिया गया। इसके अलावा कई संघ से उपस्थित लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें राजपुताना महिला संघ की सदस्याएं, अग्रवाल महिला समूह से रेखा अग्रवाल, समर्पण महिला समूह से सुब्रता रॉय, स्वतंत्र समाज सेवा समिति से सीए मनोरमा शाहवाल, अधिवक्ता संघ से सुभाष शाह अध्यक्ष, जेएल कुशवाह उपाध्यक्ष, राजकुमार दुबे सचिव, अब्दुल मुबीन सह सचिव, रामलखन वैश्य कोषाध्यक्ष, राम रक्षा शाह ग्रंथ पाल, प्रीतम शाह सिविल जज, डॉ डीके मिश्रा, डॉ डीडी मिश्रा रेडक्रॉॅस, प्रो. वीणा तिवारी, सुमन वर्मा महिला सशक्तिकरण, शमा भारती, टीम युवा से आशीष शुक्ला, समाजसेवी मिथलेश मिश्रा, रीता सिंह काउंसलर, शिवेंद्र पाण्डेय प्रयास फाउंडेशन, फरदीन खान, मंजू सिंह शामिल रहे।
टीम मेंबर को बेहतर कार्य से नवाजा
फाउंडेशन की सदस्य आसना सिद्दीकी, शाहिदा सईद, फतिमा बेग, सकीला जमाल, रईसा सिद्दीकी, आबिदा खान, नाहिद सिद्दीकी, तर्रानुम खान, हूर बानू, नाजमी खान, रेहाना बेगम, अनिमा सिद्दीकी, शाहीन परवीन, जरीना खान, शहनाज सिद्दीकी, असरार खान, शाहिना खान व तरनुम खान को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ती पत्र दिया गया।
मतदान करने सभी ने लिया शपथ
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष रेहाना सिद्दीकी ने उपस्थित लोगों को मतदान का शपथ दिलाई और सभी लोगों से लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत वोट करने की अपील की गई। धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन हुआ। मंच संचालन प्रो. वीणा तिवारी ने किया।
Published on:
05 Apr 2019 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
