28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली

बजरंगी को पटखनी देकर दंगल के सुल्तान बने हरियाणा के लक्खा पहलवान

अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों के बीच दूसरे दिन हुए कुल 26 मुकाबले .....

Google source verification

सिंगरौली. अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता के दूसरे व आखिरी दिन रविवार को पहलवानों के बीच कुल 26 मुकाबले हुए। कई राज्यों के दिग्गज पहलवानों को पछाड़ते हुए पहले सेमीफाइनल में हनुमानगढ़ी अयोध्या के बाबा बजरंगीदास व जम्मू कश्मिर के जावेद गनी और दूसरे में हरियाणा के अमित लक्खा व उत्तराखंड हरिद्वार के फकीर बाबा ने प्रवेश किया।

दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हनुमानगढ़ी अयोध्या के बजरंगीदास व हरियाणा के लक्खा पहलवान के बीच हुआ। जिसमें अयोध्या के पहलवान को पटखनी देकर हरियाणा के अमित लक्खा पहलवान दंगल के विजेता बने। वहीं महिला पहलवानों के बीच हुए फाइनल मुकाबले में बिहार के रोशनी को हराकर बीजपुर की शिवांगी पहलवान विजेता रही।


इधर, जम्मू के जावेद गनी और हनुमानगढ़ी अयोध्या के बाबा बजरंगीदास पहलवान के बीच 8 मिनट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हुआ। दोनों पहलवान एक दूसरे को दांव मारने के साथ चोट करते थे। अंत मेें दोनों बराबरी पर हुए। इसके बाद रेफरी ने दो मिनट का अतिरिक्त समय दिया। जिसमें भी दोनों की बराबरी हुई। फिर 5 मिनट का दिया गया। आखिरी में दो मिनट के समय में अयोध्या केे बाबा बजरंगीदास पहलवान की विजयी हुई और फाइनल में प्रवेश किया।

दंगल के आखिरी दिन जिले की अनुष्का शुक्ला व महिमा सिंह पहलवान ने कुश्ती लडऩे की हिम्मत जुटाई और आखिरी दिन महिला पहलवानों के बीच पहला मुकाबला वैढऩ की अनुष्का शुक्ला व बीजपुर की शिवांगी के बीच हुआ। वहीं दूसरा मुकाबला बिहार की रोशनी व वैढऩ की महिमा सिंह पहलवान के बीच हुआ। यह बात और है कि वैढऩ की दोनों महिला पहलवानों ने बिहार व बीजपुर की महिला पहलवानों को पटखनी नहीं दे सकी। मगर लोगों को यह गर्व हुआ कि जिले की दो बेटियों ने दूर-दराज से आई महिला पहलवानों के साथ पहली बार अखाड़े पर कुश्ती लडऩे की हिम्मत जुटाई।