11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इस शहर के नीचे छिपा है अथाह सोना,पूरे प्रदेश को कर देगा मालामाल…

Gold Mine: सोने के पहाड़ पर बसा है मध्यप्रदेश का ये शहर, खनन कॉन्क्लेव में सामने आई बात हुई चर्चा...।

2 min read
Google source verification
singrauli gold mine

Gold Mine: मध्यप्रदेश का एक शहर सोने के पहाड़ पर बसा हुआ है। इस शहर के नीचे सोने का इतना भंडार है कि उससे पूरा प्रदेश मालामाल हो सकता है। भोपाल में पहली बार हो रही खनन कॉन्क्लेव में पेट्रोकेमिकल, नेचुरल गैस के अलावा प्रदेश में सोने के भंडार को लेकर भी चर्चा हुई। इसमें सामने आया है कि प्रदेश के सिंगरौली शहर के नीचे सोने का अथाह भंडार है। जिसे निकालने के लिए मध्यप्रदेश सरकार केन्द्र सरकार के सहयोग से कदम उठाने की कोशिश में है।

शहर के नीचे छिपा है अथाह सोना

मध्यप्रदेश का सिंगरौली शहर वैसे तो आयरन और बेस मेटल की खदानों के लिए जाना जाता है लेकिन पता चला है कि ये पूरा शहर सोने के पहाड़ पर बसा है। शहर के नीचे सोने का अथाह भंडार छिपा है। जिसे निकालने के लिए प्रदेश सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं और सिंगरौली में छिपे सोने के भंडार को निकालने के लिए तीन खदानों की नीलामी प्रकिया शुरू कर दी है। एक सर्वे में पता चला है कि सिंगरौली में 7.29 मिलियन टन सोने के अयस्क मौजूद हैं। सिंगरौली के सिफ्लोरी व सिधार स्थित गुडहर पड़ाह में सोने का भंडार मिला है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण इसका शुरूआती सर्वे कर चुकी है।


यह भी पढ़ें- फ्लैट में हिंदू लड़कियों के साथ पकड़ाए फैजान का मोबाइल ने खोल डाला काला चिट्ठा..

मालामाल होगा मध्यप्रदेश

बता दें कि देश में सबसे ज्यादा कर्नाटक में सोने का भंडार पाया जाता है, लेकिन कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश में भी सोने का बड़ा भंडार पाया गया है। जिसे निकालने की तैयारियां की जा रही हैं। यहां ये भी बता दें कि मध्य प्रदेश में खनिजों के उत्खनन की भरपूर संभावनाएं मौजूद हैं, दो दिन के खनन कॉन्क्लेव में आए देश भर के उद्योगपति, खनन क्षेत्र के विशेषज्ञों से मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की गई है।


यह भी पढ़ें- स्कूल जा रही दो लड़कियों को किडनैप करने की कोशिश, जान बचाने चलती बाइक से कूदीं