
जमीनी विवाद में धारदार हथियार से हमला कर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट
चितरंगी थाना क्षेत्र के बेलहवा गांव की घटना
सिंगरौली. जमीनी विवाद के चलते छोटे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। चितरंगी थाना क्षेत्र के बेलहवा गांव में हुई घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को चौबीस घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया है कि बेलहवा गांव में दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था।
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
इसी बात को लेकर बीते बुधवार की शाम विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इस दौरान रामप्रसाद बैगा ने धारदार हथियार से छोट भाई बद्रीनाथ बैगा के सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह बेहोश होकर गिर गया और उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। वहीं आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
शासन ने दी थी पांच एकड़ की जमीन, सभी थे काबिज
आरोपी और मृतक के परिवार को शासन द्वारा पांच एकड़ वनभूमि दी गई थी। जिस पर सभी काबिज थे। उक्त जमीन को रामप्रसाद ने अपने नाम दर्ज करवा लिया था। छोटे भाई बद्रीनाथ और मझिले भाई छोटेलाल बैगा का नाम सरकारी रिकार्ड में दर्ज नहीं करवाया। इसी बात को लेकर भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। जमीन में नाम दर्ज कराने के लिए बद्रीनाथ बड़े भाई से कहता था तो वह विवाद करने लगता था। बुधवार को इसी बात पर कहासुनी हुई और हत्या में निर्मित हो गई।
पुलिस की पूछताछ में कबूला जुर्म
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद उससे कई ङ्क्षबदुओं पर पूछताछ शुरू की। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त भूमि में खड़ी फसल काटी जा रही थी। उक्त जमीन मेें कुछ हिस्से में मृतक बद्रीनाथ खेती किया था। फसल पकती उसके पहले ही आरोपी बड़े भाई ने काट लिया था। खेत से फसल काटे जाने के बाद से विवाद और बढ़ गया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दिया।
Updated on:
28 Mar 2025 07:25 pm
Published on:
28 Mar 2025 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
