30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत बंद का असर, किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरे राजनीतिक दल

पूरे दिन कलेक्ट्रेट में मचा रहा घमासान .....

4 min read
Google source verification
India closed in support of farmers in Singrauli, political parties support

India closed in support of farmers in Singrauli, political parties support

सिंगरौली. किसानों के समर्थन और कृषि बिल के विरोध में मंगलवार को जिले में भारत बंद का आंशिक असर देखने को मिला। सुबह कुछ देर के लिए बाजार बंद तो रहे लेकिन थोड़ी ही देर में दुकान खुल गई। इन सबके बावजूद सैकड़ों की संख्या किसान राजनीतिक पार्टियों के नेतृत्व में सड़क पर उतरे और कलेक्ट्रेट पहुंचकर कृषि बिल के प्रति विरोध जताया। कृषि बिल को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के अलावा संयुक्त मोर्चा के बैनर तले डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ, पिछड़ा शोषित समाज स्वयंसेवक संघ व अल्पसंख्यक विकास कमेटी की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि एसडीएम ऋषि पवार को सौंपा।

परसौना में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कृषि बिल के विरोध में परसौना में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदशर््न के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार दिव्या सिंह को सौंपा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सीपी शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन में शामिल किसानों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाए और कृषि बिल को किसान विरोधी बताया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष राम शिरोमणि शाहवाल, प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी, कार्यकारिणी सदस्य कुंदन पांडेय, अनिल सिंह, बालमुकुंद सिंह परिहार, देवेंद्र कुमार पाठक, अखिलेश सिंह, अशोक शाह, राघवेंद्र सिंह, रामानुग्रह विश्वकर्मा, अनुज शुक्ला, रामगोपाल पाल, उपेंद्र शुक्ला, राम ब्रिज कुशवाहा, मनोज दुबे, निरेंद्र दुबे, अरुण पांडेय, उग्रसेन शर्मा, प्रहलाद साह, राधेश्याम पांडेय, अरविंद साह व उमेश शाह ने कृषि बिल को लेकर विरोध जताया।

छह किलोमीटर पैदल चल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसी

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

किसान विरोधी बिल के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी शहर के नेतृत्व किसानों ने नवानगर कार्यालय से कलेक्ट्रेट की ओर से रूख किया। जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर भारत बंद का समर्थन किया। नवानगर कार्यालय से ट्रैक्टरों की रैली को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया। इसके बावजूद कांग्रेसियों व किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचने का संकल्प नहीं छोड़ा। सभी छह किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राम लल्लू शाह के अलावा कार्यकारी जिलाध्यक्ष गयाराम बैस, उपाध्यक्ष रविंद्र द्विवेदी, विनोद सिंह, विजय वर्मा, श्रवण बैस, मधु शाह, कृष्णा सिंह परिहार, यूथ जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान, मोहम्मद जुल्फिकार अली, अनिल वर्मा, राम निवास तिवारी, रमेश शुक्ला, शाहिद खान, पूर्ण देव सिंह, केपी सिंह, तुला प्रसाद कुशवाहा, रमेश साह, अजय सिंह सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।

संयुक्त मोर्चा ने किसान आंदोलन में भारत बंद का किया समर्थन

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

किसानों के आंदोलन में भारत बंद का समर्थन करते हुए संयुक्त मोर्चा ने भी ज्ञापन सौंप कर कृषि बिल को वापस लेने की मांग की। डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ, नाजी संघ, पिछड़ा शोषित समाज स्वयंसेवक संघ, अल्पसंख्यक विकास कमेटी, माझी संघ, ओबीसी महासभा, भीम आर्मी, इंटक व कम्युनिस्ट पार्टी ने संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में अपना विरोध दर्ज कराया। कहा कि किसान विरोधी केंद्र सरकार किसानों के विरुद्ध काला कानून वापस नहीं लिया तो जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ के संभागीय अध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी, नाजी संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष रतिभान वर्मा, उपाध्यक्ष हेमंत वर्मा, पिछड़ा शोषित समाज स्वयंसेवक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, इंदु विश्वकर्मा, मोहम्मद हदीश खान, मोहम्मद शाहिद खान, सुदामा प्रसाद कुशवाहा, स्वार्थ सोनी, भीम आर्मी, निर्भय जयकर, अमित वर्मा, संजय वर्मा, मोहम्मद शमीम खान, समीर मोहम्मद, तसलीम खान, शाहरुख खान सहित अन्य कार्यकर्ता व किसान उपस्थित रहे।

आप ने किसानों के समर्थन में किया पैदल मार्च, सौंपा ज्ञापन

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रानी अग्रवाल के नेतृत्व में जिला इकाई ने केंद्र में बैठी भाजपा सरकार का पैदल मार्च निकाल कर विरोध किया और राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार किसानों को बेचने का काम कर रही है। बिना किसानों की सहमति लिए ही काला कानून पास कर दिया। आम आदमी पार्टी ऐसे काले कानून को पुर्र जोर शोर से विरोध करती है। इस दौरान प्रदेश संगठन सचिव संदीप शाह, कुंभेश्वर जायसवाल, जिला संरक्षक समिति सदस्य अनिल द्विवेदी, जिला सचिव दिलीप मिश्रा, महिला जिलाध्यक्ष अनिता सिंह, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मोहम्मद सज्जाद, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमारी शाह, महिला जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा शाह, युवा जिलाध्यक्ष अक्षय शाह, किरण वर्मा, ज्योति वर्मा, नगर अध्यक्ष संजय शाह, सुनील कुशवाहा, अनिल शाह, विधानसभा मीडिया प्रभारी अमित अग्रवाल, श्यामाचरण दुबे, राज सिंह चौहान, मोतीचंद्र गुप्ता, चरणजीत कौर, असलम अली व प्रमोद रजक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।