
Kotwali police arrested Singrauli, director of chit fund company
सिंगरौली. जनता की गाढ़ी कमाई को दोगुना करने का लालच देकर फरार एचएनसी कंपनी के डायरेक्टर व प्रबंधक को कोतवाली पुलिस ने रीवा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 लाख रुपए की दो कार सहित 46 एकड़ जमीन व अन्य दस्तावेजों को जब्त कर लिया है। विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है।
एसपी बीरेंद्र सिंह ने एचएनसी चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर व प्रबंधक द्वारा की गई धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए बताया कि विगत 15 नवंबर को फरियादी दिलीप शाह पिता तिलक प्रसाद शाह निवासी रजमिलान थाना माड़ा की शिकायत पर एचएनसी इन्फ्रा स्ट्रक्चर्स शेयर इंडिया लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर व प्रबंधकों ने छह साल के दौरान कंपनी का ऑफिस कॉलेज चौराहा बिलौंजी में संचालित कर जनता से करोड़ों रुपए का निवेश कराया था।
इसके बाद परिपक्वता अवधि पूर्ण होने पर पैसा न देकर कंपनी आफिस बंद सिंगरौली से भाग गई। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने धारा 420, 406 भादवि 6(1) मप्र निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम का प्रकरण आरोपीगण रामनरेश साकेत व पूजनलाल साकेत सहित अन्य आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। खुलासा के दौरान एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी देवेश पाठक व कोतवाल अरुण पाण्डेय मौजूद रहे।
जमा राशि में कर लेते थे बंदरबांट
जमा राशि में करीबन 40 फीसदी राशि को प्रबंधक व एजेंट आपस में बंदरबांट कर लेते थे। सिंगरौली के अलावा कंपनी ने रीवा व सीधी में ऑफिस खोलकर धोखाधड़ी किया था। कोतवाली पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश के लिए रीवा, सतना रवाना हुई। जहां टीम ने कंपनी के डायरेक्टर पूजनलाल साकेत पिता जमुना प्रसाद साकेत उम्र 40 वर्ष निवासी रकरिहा थाना गुढ़ जिला रीवा व रामनरेश साकेत पिता महावीर साकेत उम्र 34 वर्ष निवासी बेलौहा टोला थाना समान जिला रीवा को गिरफ्तार किया गया।
46.33 एकड़ जमीन का दस्तावेज जब्त
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने जनता की कमाई से दो कार कीमत 10 लाख रुपए व ग्राम शिकारगंज तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी में खरीदी गई 46.33 एकड़ जमीन के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। दोनों कार पुलिस ने जब्त कर लिया है। जमीन के कागजात जब्त करते हुए नीलामी व जनता के पैसे की वापसी के लिए कार्रवाई प्रचलन में है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो कम्प्यूटर सेट, सील मोहर, कैशबुक, निवेशकों का नाम पता रजिस्टर, जनता को लुभाने के लिए कंपनी द्वारा तैयार किया गया पोस्टर जब्त किया है।
Published on:
14 Feb 2021 11:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
