
Leave to policemen
सीधी. जिला परियोजना समन्वयक केएम द्विवेदी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने जांच शुरू की है। उन पर सिंगरौली जिले में कई मामलों में भ्रष्टाचार व गबन का आरोप है। आरटीआई कार्यकर्ता नर्मदा प्रसाद सोनी ने बताया, 19 दिसंबर को केएन द्विवेदी लोकायुक्त शाखा रीवा में पेस हुए थे। उनका मूल पद हाइस्कूल प्राचार्य है, लेकिन 12 वर्ष से नियम विरुद्ध तरीके से डीपीसी पद पर पदस्थ है।
संयुक्त संचालक ने कराई थी विभागीय जांच
लोक शिक्षण संचालनालय ने संयुक्त संचालक से विभागीय जांच कराई थी। इसमें सामने आया कि 2013 में उन्होंने प्रशासकीय स्वीकृत के बिना स्कूलों की मरम्मत के नाम पर 10 लाख 98 हजार रुपए पंचायतों के खातों के जमा कराए थे, बाद में बिना काम कराए राशि का बंदरबांट कर लिया है। पोर्टल पर फीडिंग व निर्माण की एमबी आज तक पूर्ण नहीं की गई है।
राज्य शिक्षा केंद्र ने दी थी स्वीकृति
तत्कालीन कलेक्टर शशांक मिश्रा ने डीपीसी द्विवेदी से 12 लाख 15 हजार रुपए वसूलने संबंधी पत्र सीधी कलेक्टर को लिखा था। राज्य शिक्षा केंद्र ने भी इसके लिए स्वीकृति दी थी। इसी तरह कस्तूरबा बालिका छात्रावासों में बायोमैट्रिक मशीनों व अन्य खरीदी व जिला शिक्षा केंद्र में अन्य कई भ्रष्टाचार के आरोप हैं। लेकिन मामले की जांच ही नहीं कराई गई। शिकायतों के आधार पर राज्य शिक्षा केंद्र ने कलेक्टर सीधी को कई पत्र लिखे गए, इसमें आज तक कोई कार्रवाई नही हुई।
Published on:
11 Jan 2019 02:30 am
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
