
corex
सिंगरौली. मादक पदार्थों के अवैध बिक्री व कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत जियावन पुलिस ने सब्जी व्यवसायी को सब्जी की आड़ में अवैध रूप से कोरेक्स कफ सिरप बिक्री में संलिप्त दो-चार सौ नहीं बल्कि 2000 शीशी कोरेक्स कफ सिरप का जखीरा देवसर बाजार से जब्त किया है। जब्त कोरेक्स कफ सिरप शीशी का बाजार में मूल्य 2 लाख 11 हजार बताया जा रहा है।
सिंगरौली के बाद पुलिस को देवसर में मिली कामयाबी
भारी मात्रा में बरामद कोरेक्स की जानकारी देते हुये एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर विगत 2 माह पहले से मादक पदार्थ के अवैध खरीद फरोख्त के खिलाफ जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जियावन पुलिस को गत दिवस मुखबिर से सूचना मिली कि जियावन थाना क्षेत्र के देवसर बाजार में सब्जी व्यवसाय सुभाष गुप्ता पिता पन्नालाल अपने निजी निवास पर भारी मात्रा में खांसी की प्रतिबंधित दवा कोरेक्स का सिरप रख सब्जी की आड़ में बिक्री करता रहा है। जो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बताया गया कि आरोपी के माध्यम से सप्लायरों का भी पता लगाया जाएगा जो इस प्रतिबंधित कफ सिरफ की आपूर्ति कर नशे के रूप उपयोग करवा रहे है।
2000 शीशी कोरेक्स पुलिस ने किया बरामद
सूचना पश्चात जियावन टी आई अनिल उपाध्याय ने दल बल के साथ आरोपी के निज निवास पर छापामार कारवाई कर घर के अंदर छिपाए गए कुल 2000 शीशी कोरेक्स बरामद किया। कोरेक्स के जखीरा के साथ गिरफ्तार आरोपी सब्जी बिक्री के आड़ में लंबे समय से कोरेक्स बेचने का कारोबार कर रहा था। जो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बताया गया कि आरोपी के माध्यम से उन सप्लायरों का भी पता लगाया जाएगा जो इस प्रतिबंधित कफ सिरफ की आपूर्ति कर नशे के रूप उपयोग करवा रहे है। आरोपी के खिलाफ धारा 5, 13 मध्य प्रदेश ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम 1949 के तहत कारवाई कर न्यायालय भेज दिया गया।
Published on:
08 Oct 2018 12:09 am
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
