6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

पुलिस की कार्रवाई: पार्टी का झंडा लगाकर सजहर जंगल में करते थे ट्रकों से लूट

गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, मुख्य सरगना अभी भी फरार

2 min read
Google source verification
Banner of party in conveyance truck looted

Banner of party in conveyance truck looted

सिंगरौली. सीधी-सिंगरौली एनएच 75 जियावन थाना क्षेत्र के सजहर जंगल स्थित घाटी में लंबे समय से चार पहिया वाहन में राजनीति पार्टी का झण्डा लगाकर कट्टे की दम पर ट्रकों से डीजल लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह का मुख्य सरगना अभी भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 80 लीटर डीजल, एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस, 11 हजार 700 रुपए नगद व चोरी में शामिल वाहन बरामद किया है।

1 देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस मिले
मामले का खुलासा करते हुये एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि सभी आरोपी चार पहिया वाहन में सवार होकर सजहर जंगल के घाटी में अंधेरे का फायदा उठाकर देसी कट्टे के दम पर चालकों को डरा धमका कर ट्रकों से डीजल लूटते थे। आरोपियों ने सजहर जंगल को लूटपाट के लिए इसलिए उपयुक्त स्थान बनाया था क्योंकि एनएच 75 सड़क निर्माणाधीन है और यहां पर ट्रकों की रफ्तार धीरे हो जाती है। बताया कि सभी आरोपी सालभर से एनएच ७५ से आने जाने वाले ट्रकों के अलावा दूसरे बड़े वाहनों को निशाना बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।

80 लीटर डीजल, वाहन बरामद
वारदात में शामिल आरोपियों में राजू साकेत पिता रामसुमेर निवासी गन्नई, सीताराम पिता राजमल साकेत निवासी असनी थाना माड़ा, सालेग्राम पिता राम सुभग साकेत, विनोद कुमार पिता लक्ष्मण साकेत निवासी बड़ोखर सभी निवासी थाना बरगवां के है। वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य सरगना आरोपी मनोज साकेत निवासी बड़ोखर थाना बरगवां अभी भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

वाहन में राजनीति पार्टी का झण्डा
पुलिस सूत्रों की मानें तो उक्त मामले को लेकर जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करने लगी तो आरोपियों ने वाहन जिला पंचायत सदस्य सरोज साकेत का होना बताया। हालांकि जियावन टीआई अनिल उपाध्याय का कहना है कि जो वाहन बरामद की गई है वह जिला पंचायत सदस्य और भाजपा मण्डल अध्यक्ष के परिवार की है। आरोपियों के परिवार में जिला पंचायत सदस्य और भाजपा मण्डल अध्यक्ष शामिल हैं। इसलिए आरोपियों ने वाहन में राजनीतिक पार्टी का झण्डा लगाया था। गत एक साल से लूट की वारदात को अंजाम दे रहे आरोपियों ने उक्त वाहन को उपयोग में ला रहे थे।

सायबर टीम की मदद से मिला सुराग
एसपी ने बताया कि घटना 3 सितंबर देर रात की है। सभी आरोपियों ने सजहर जंगल के घाटी में एक साथ तीन ट्रकों के साथ लूटपाट करते हुये वारदात को अंजाम दिया था।तभी नंदलाल साहू निवासी महुली खाड़ी ने घटना की सूचना डायल 100 को दी।जिसके बाद टीआई जियावन अनिल उपाध्याय ने घटना के बारे में एसपी रियाज इकबाल व एएसपी प्रदीप शेन्डे को अवगत कराया। इसके बाद टीआई ने घटना स्थल सजहर घाटी में पहुंचकर लुटेरों की पतासाजी में जुट गए। तकरीबन 10 किलोमीटर की एरिया में सर्चिंग करने के पश्चात जंगल के बीच चोरी में शामिल लाल कलर की चार पहिया वाहन बरामद हुई, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें एक मोबाइल नंबर मिला। तत्पश्चात साइबर एक्सपर्ट की मदद से मोबाइल की डिटेल निकाल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और चार आरोपियों को तीन के भीतर अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।