
Administration alert as election date decleared
सिंगरौली. राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन और मशीनरी अलर्ट मोड में आ गई है। दोपहर मेंं चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की तिथि घोषित किए जाने के साथ ही यहां जिला मुख्यालय पर चुनाव को लेकर तैयारी व कानूनी प्रक्रिया की पालना कराए जाने को लेकर बैठक शुरू हो गई। विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा होने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग चौधरी ने आदर्श चुनाव संहिता लागू होने के साथ ही जिले के सभी नागरिकों व राजनीतिक दलों से इसकी पालना करने का आग्रह किया है। कलेक्टर ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी को भी कानून-व्यवस्था बिगाडऩे की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके लिए कड़ी व्यवस्था की जाएगी। चुनाव संबंधी हर जानकारी पाने के लिए चुनाव नियंत्रण कक्ष भी शुरू कर दिया गया है। इसका नंबर 7805-234533 रहेगा। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति चुनाव संबंधी सूचना के लिए फोन कर सकेगा।
अलर्ट मोड में आई प्रशासनिक मशीनरी
कलेक्ट्रेट कार्यालय में शनिवार शाम पत्रकार वार्ता में जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग चौधरी ने जिले में धारा 144 लागू करने किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूरे जिले मेंं धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश 13 दिसम्बर विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेंंगे। इस दौरान कोई भी व्यक्ति या दल बिना मंजूरी के सभा या सार्वजनिक कार्यक्रम आदि का आयोजन नहीं कर सकेगा। उन्होंने जिले की तीनों विधानसभाओं मेें पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए सभी उपाय करने की बात कही तथा कहा कि भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हर संभव तैयारी की जाएगी।
सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर
कलेक्टर चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही जिले के सभी लाइसैंसी हथियार जमा कराए जाने का आदेश दिया गया है। लाइसैंसी हथियार रखने वाले सभी लोगों को सात दिन मेेंं अपने हथियार संबंधित थानों में जमा कराने का आदेश दिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक को सभी थाना प्रभारियों को इस अवधि में लाइसैंसी हथियार जमा करने का निर्देश देने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि सिंगरौली, देवसर व अन्य सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना करवाने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिले में संपत्ति विरूपण अधिनियम की भी सख्ती से पालना की जाएगी।
इधर, आप प्रत्याशी के वाहन से हूटर उतारा
चुनाव की घोषणा से पहले शनिवार सुबह एसडीएम नागेश सिंह ने शिकायत मिलने पर सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र सेआप प्रत्याशी रानी अग्रवाल के कार्यालय में खड़े वाहन से हूटर उतरवा दिया। वाहन क ो सिटी कोतवाली लाया गया। जहां तीन हजार रु जुर्माने की राशि जमाकर हूटर को जब्त कर लिया गया। पूरे मामले को लेकर एसडीएम और आप कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी भी हुई। हालांकि रानी अग्रवाल कागजात दिखाती रह गईं। मगर, एसडीएम ने एक भी नहीं सुनी। बता दें कि ज्यादातर पार्टियों के दावेदार और घोषित प्रत्याशी वाहनों में हूटर लगाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसी क्रम में शिकायत मिलने पर रिटर्निंग आफिसर व एसडीएम नागेश सिंह सुबह ही आप पार्टी काया्रलय पर पहुंच गये। जहां खड़ी गाड़ी नम्बर यूपी 64 आर 0390 पर लगे हूटर उतरवाने लगे। इसके बाद वाहन को थाने ले जाया गया। जहां तीन हजार रु जुर्माने की राशि जमाकर हूटर जब्त करा लिया गया।
Published on:
07 Oct 2018 03:19 am
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
