24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्याय यात्रा पहुंच रही सिंगरौली, एक मंच पर होंगे धुर विरोधी

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री इंद्रजीत पटेल एवं विधायक सुंदरलाल तिवारी हो रहे शामिल

2 min read
Google source verification
Madhya Pradesh Congress

Madhya Pradesh Congress

सिंगरौली. न्याय यात्रा बुधवार को सिंगरौली पहुंच रही है। पहले दिन बैढ़न सहित तीन स्थानों पर कांग्रेस की सभा होगी। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री इंद्रजीत पटेल एवं विधायक सुंदरलाल तिवारी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।

जिला कांग्रेस कमेटी ने कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली है। जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली के अध्यक्ष तिलकराज सिंह ने कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किये हैं जो कार्यक्रम की व्यवस्था करेंगे। सभी कार्यक्रम के लिए 7-7 प्रभारी नियुक्त किये हैं। न्याय-यात्रा अपने तीसरे चरण में 31 मई तक सिंगरौली जिले में भ्रमण करेगी।

कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सीपी शुक्ला ने बताया कि बुधवार को पहली सभा छमरछ में होगी। दोपहर 11 बजे छमरछ में आम सभा होगी। शाम 7 बजे आमसभा का आयोजन बैढ़न में होगा।

31 मई को चितरंगी में होगा कार्यक्रम होगा

31 मई को दोपहर 12 बजे चितरंगी में आमसभा होगी। इसके बाद न्याय यात्रा देवसर पहुंचेगी। वहां भी आम सभा होगी। न्याय यात्रा की पूरी तैयारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर ली है। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर अंतिम रूप दिया जा चुका है। कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संगठन की ओर से स्पष्ट हिदायत दी है कि न्याय यात्रा के दौरान पार्टी के अनुशासन को बनाए रखना है। ऐसा कर कांग्रेस जनता में एकजुट होने का संदेश देना चाहती है।

एक मंच पर होंगे धुर विरोधी
कांग्रेस की न्याय यात्रा बुधवार को सिंगरौली पहुंच रही है। इस न्याय यात्रा में खास बात यह है कि एक - दूसरे के धुर विरोधी एक मंच पर होंगे। इसके जरिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एकजुटता दिखाकर कार्यकर्ताओं का विश्वास मजबूत करना चाहते हैं। पिछले करीब 15 वर्षों के दौरान सत्ता से बाहर रहने के बाद कांग्रेस नेताओं ने महसूस कर लिया है कि बिना एकजुटता के सत्ता तक पहुंच पाना मुश्किल है। ऐसे में अब आपसी भेदभाव भुलाकर एक होने का प्रयास कर रहे हैं। सिंगरौली में कांग्रेस बिखरी हुई है। लंबे समय बाद यह पहला मौका होगा जब सभी कांग्रेसी एक मंच पर होंगे।