
MP Election 2018: Congress declared candidate from Singrauli
सिंगरौली. आखिरकार शनिवार को देर शाम कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया। तमाम विरोध के बावजूद बसपा छोडक़र पिछले महीने कांग्रेस में शामिल हुई रेनू शाह को सिंगरौली विधानसभा सीट से टिकट दे दिया गया है।
उधर चितरंगी विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक सरस्वती सिंह दूसरी बार मैदान में उतरेंगी। देवसर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार का पत्ता अभी नहीं खोला गया है। हालांकि वहां से बंशमणि प्रसाद वर्मा का टिकट तय माना जा रहा है।
इधर सिंगरौली विधानसभा सीट से सशक्त दावेदार माने जा रहे बीपी सिंह सहित अन्य कई कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को झटका लगा है। पार्टी शीर्ष के निर्णय से खफा स्थानीय नेताओं व विभिन्न पदों की जिम्मेदारी संभाल रहे पदाधिकारियों ने पद से इस्तीफा देने की बात कही है। इसके लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भी लिखा गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी के पैड पर प्रदेश अध्यक्ष को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि दल-बदलुओं को टिकट दिया गया तो सभी एक साथ पदों से इस्तीफा दे देंगे। पार्टी के स्थानीय नेता अरविंद चंदेल ने कहा है कि टिकट उन लोगों का मिलना चाहिए, जो जीत दर्ज कराने की क्षमता रखते हैं और पार्टी की वर्षों से सेवा कर रहे हैं। फिलहाल पार्टी शीर्ष पर पत्र का कोई असर नहीं हुआ।
Published on:
03 Nov 2018 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
