
MP Election 2018: Congress withdraw ex MLA Bansmani in Singrauli
सिंगरौली. विधानसभा चुनाव में देवसर से प्रबल दावेदार माने जा रहे बंशमणि वर्मा को कांग्रेस की ओर से भरी झटका लगा है। पार्टी शीर्ष ने खनुवा नया से जिला पंचायत सदस्य रामभजन साकेत को मौका देकर एक बार फिर से खलबली मचा दी है।
बंशमणि का टिकट तय माना जा रहा था।वह क्षेत्र में प्रचार में भी लग गए थे, लेकिन शीर्ष नेताओं ने उन्हें मौका नहीं दिया।देवसर क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए रामभजन लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनके पिता गुठई साकेत भी कांग्रेस के सक्रिय नेता रहे।
इधर टिकट कटने पर बंशमणि वर्मा का कहना है कि उनकी सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी। इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। अभी उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।सूत्रों की माने तो बंशमणि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।वर्ष 2013 में वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में रहे और विजयी रहे भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मेश्राम को कड़ी टक्कर दी।
पांचवीं बार कांग्रेस ने काटा टिकट
टिकट कटने पर बंशमणि ने केवल इतना कहा कि कांग्रेस ने पांचवीं बार उनका टिकट काटा है। इससे पहले कांग्रेस में रहते हुए उन्हें वर्ष 1977, 1989, 2003 व 2013 में टिकट नहीं दिया गया था।अब इस चुनाव में भी टिकट काट दिया गया।
निर्दलीय लड़ कर जीता चुनाव
बताया कि उन्होंने वर्ष 2003 में टिकट कटने की स्थिति में सिंगरौली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से चुनाव लडक़र जीत दर्ज हासिल की थी।कहा कि जितनी बार कांग्रेस ने उनका टिकट काटकर दूसरे को प्रत्याशी बनाया, कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई।
Published on:
04 Nov 2018 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
