
Collector-SP observed the security of the Strong Room on holiday
सिंगरौली. अवकाश होने के बावजूद विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों की सक्रियता रविवार को भी बनी रही। कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी जहां निर्वाचन कार्य में लगे रहे। वहीं अधिकारियों की ओर से स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया। पालीटेक्निक कॉलेज पचौर में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग चौधरी पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के साथ पहुंचे। वहां उन्होंने न केवल सुरक्षा व्यवस्था का आंकलन किया, बल्कि सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया।
सुरक्षा कर्मियों को दिया विशेष निर्देश
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा कर्मियों से कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में 25 घंटे सतर्क रहा जाए। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पार्किंग स्थल के निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। वहां पर्याप्त बिजली व्यवस्था कराए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने विधानसभावार मतदान दलों की रवानगी स्थल का भी अवलोकन किया।निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंक मिश्र, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋजु बाफना, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंडे, एसडीएम देवसर रितू राज, सहायक कलेक्टर रोहित सिसोनिया, एसडीएम नागेश सिंह, सीएसपी अनिल सोनकर, जिला परिवहन अधिकारी राठौर, थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी, तहसीलदार विवेक गुप्ता, जीतेंद्र वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सी-विजिल एप पर दर्ज कर सकेंगे शिकायत
चुनाव से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत के लिए सी-विजल एप निर्धारित किया गया है। इस एप पर किसी के भी खिलाफ किसी के भी द्वारा की जा सकती है। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रख कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
04 Nov 2018 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
