28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी बारिश से बाढ़ का खतरा, 29 गांवों में अलर्ट जारी..

mp news: लगातार हो रही बारिश के कारण उफान पर आई सोन नदी, पुल के ऊपर से बह रहा पानी, तराई अंचल के 29 गांवों में अलर्ट जारी...।

2 min read
Google source verification
son river flood

Flood in Uttarakhand (Image: Patrika)

mp news: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं। चितरंगी क्षेत्र में सोन नदी उफान पर है और चितावल पुल के ऊपर से नदी का पानी बह रहा है, जिससे राजस्व और पुलिस की टीम यहां पर निगरानी कर रही हैं। वहीं सोन के तराई अंचल के 29 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं हैं।

बारिश से बाढ़ का खतरा

गुरुवार को चितरंगी क्षेत्र में सर्वाधिक 147 मिमी और देवसर में 106 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सिंगरौली में 87, सरई में 99 और माड़ा में 83 मिमी बारिश हुई है। जिले में कुल औसत वर्षा 103 मिमी है। अब तक कुल बारिश 554 मिमी दर्ज की गई है। जबकि पिछले वर्ष आज की स्थिति में मात्र 189 मिमी बारिश हुई थी। चितरंगी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। आलम यह है कि सोन और गोपद नदी का जल स्तर बढ़ने से खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। क्योंटली और चितावल सोन नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण गढ़वा और नौडिहवा पुलिस ने बैरियर लगाकर आवागमन रोक दिया है।

29 गांवों में अलर्ट जारी

सोन नदी के उफान पर होने के कारण बाढ़ का खतरा बना हुआ है जिसके कारण प्रशासन ने सोनतीर इलाके के 29 गांव में अलर्ट जारी किया है। मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के कई नदी-नाले उफान पर हैं। चितरंगी क्षेत्र के सुखसेन नाई ने बताया कि करीब पांच साल बाद सोन नदी का जल स्तर इतना बढ़ा है और अभी जिस वेग से सोन और गोपद का जल स्तर बढ़ रहा है, ऐसे में घरों तक पानी पहुंचने की आशंका है। जिस वेग से नदी का पानी बह रहा है ऐसे में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।