
NCL CMD strict on accident in coal mines, ultimatum negligence
सिंगरौली. पिछले सप्ताह 20 जुलाई को एक के बाद एक करके कोयला कंपनी एनसीएल की तीन कोयला खदानों में हादसे हुए। हादसों में 4 कर्मी घायल हुए तो एक की मौत हो गई। कंपनी प्रबंधन ने इन हादसों को गंभीरता से लिया है। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने सीएमडी भोला सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई और समीक्षा के बाद आवश्यक निर्देश दिया।
एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी एवं संचालन) जितेंद्र मलिक सहित मुख्यालय के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक में सीएमडी ने हादसों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए नाराजगी भी जाहिर की। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी परियोजनाओं के महाप्रबंधकों व एनसीएल सेफ़्टी बोर्ड के सदस्यों को निर्देशित किया कि सुरक्षा के मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की जाए।
सीएमडी ने बैठक में उपिस्थत अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि खदान में कार्य के दौरान सुरक्षा पहली ज़िम्मेदारी है। बड़े पैमाने पर उत्पादन के साथ सुरक्षित खनन के प्रति सभी को अधिक से अधिक संवेदनशील रहना होगा। उन्होंने सुरक्षा प्रबंध योजना व सुरक्षा से जुड़े सभी मानकों के शत-प्रतिशत पालन का आदेश दिया। कहा कि मानको के पालन को नजरअंदाज किया गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान उन्होंने ‘सतत सुरक्षा सुधार’ के क्रम में एनसीएल सुरक्षा बोर्ड के सदस्यों व अन्य के द्वारा साझा किए गए व्यवहारिक विचारों को क्रियान्वित करने का भरोसा दिया ।
चल रही जांच, हो सकती है कार्रवाई
सीएमडी ने पूर्व की घटनाओं के संबंध में बताया कि सभी की जांच चल रही है। जांच में कोई भी लापरवाह मिला तो कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को निगाही, अमलोरी व बीना की खदान में हादसा हुआ था। निगाही व अमलोरी की घटना में दो-दो कर्मी घायल हुए हैं। जबकि बीना परियोजना में हुई घटना में एक बाहरी व्यक्ति की मौत हुई है।
ये भी दिया निर्देश
- कोयला खदानों की सुरक्षा में प्रशिक्षण व तकनीकी हस्तक्षेप का निर्देश।
- पर्वेक्षण व सुरक्षा निरीक्षण के लिए समय-समय पर सभी को हिदायत।
- खदानों में कर्मियों व मशीनों की सुरक्षा के लिए सजग एवं प्रतिबद्ध है।
- कर्मियों को आधुनिक प्रशिक्षण, सुरक्षा जागरूकता के प्रति प्रशिक्षण।
- घटना के वक्त सूचना का तत्काल प्रबंधन का निर्देश भी दिया गया।
निरीक्षण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
कोयला खदानों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिन में बैठक के बाद सीएमडी देर शाम निरीक्षण में निकले। निदेशक निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार के साथ निरीक्षण में निकले सीएमडी भोेला सिंह ने परियोजनाओं में विभिन्न लोकेशन का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने खनिक कर्मियों से बात कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। सीएमडी ने सबसे पहले जयंत फिर निगाही और अंत में दुधिचुआ परियोजना का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने सीएचपी-क्रशर, रेलवे साईडिंग, मशीनों के संचालन व हॉल रोड सहित कई अन्य लोकेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चल रहे मानसून के मद्देनजर पूरी सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन व आपूर्ति का निर्देश दिया। खदान परिसर में मौजूद कर्मियों से संवाद कर कैंटीन, पेयजल, रेस्ट शेल्टर की जानकारी ली।
Published on:
25 Jul 2023 12:04 am
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
