3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली

NTPC: ऊर्जाधानी के दो पॉवर प्लांट में लगेगी 4 नई यूनिट, 3200 मेगावाट बिजली का होगा अतिरिक्त उत्पादन

खुशखबर: वर्तमान में छह प्लांट से 14163 मेगावाट बिजली का किया जा रहा है उत्पादन ....

Google source verification

सिंगरौली. देश को रोशन करने वाली ऊर्जाधानी आने वाले समय में कई राज्यों को और बिजली देगी। यहां के दो पॉवर प्लांट बिजली उत्पादन की 4 नई यूनिट लगाने की तैयारी में हैं। नई यूनिटों से 3200 मेगावाट बिजली का अतिरिक्त उत्पादन शुरू हो जाएगा। वर्तमान में उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित सिंगरौली पॉवर प्लांट सहित जिले के छह पॉवर प्लांट में 14163 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है।

बिजली उत्पादन की क्षमता बढ़ाने में जुटे एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना यानी सिंगरौली पॉवर प्लांट में दो यूनिट शुरू करने की तैयारी चल रही है। प्लांट के जनंसपर्क विभाग की कार्यपालक रिंकी गुप्ता के मुताबिक दोनों यूनिटों की बिजली उत्पादन क्षमता 800-800 मेगावाट होगी। विस्तारीकरण के लिए ज्वालामुखी आवासीय परिसर को खाली कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सिंगरौली पॉवर प्लांट में इस समय कुल 2000 मेगावाट क्षमता की चार यूनिट संचालित हैं। पांच यूनिटों की क्षमता 200-200 मेगावाट और दो यूनिटों की क्षमता 500-500 मेगावाट है।

सिंगरौली पॉवर प्लांट के अलावा अदाणी ग्रुप के एनर्जेन पॉवर प्लांट में भी बिजली उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए दो यूनिट लगाई जा रही हैं। इन दोनों नई यूनिटों की क्षमता भी 800-800 मेगावाट होगी। वर्तमान में वैढ़न तहसील के बंधौरा में स्थित एनर्जेन पॉवर प्लांट 600-600 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट संचालित हैं। बंधौरा में नई यूनिटों को लेकर कार्य शुरू है। ऊर्जा व पर्यावरण मंत्रालय से प्लांटों को नई यूनिटों के संचालन की अनुमति प्राप्त हो गई है।

मध्य प्रदेश के साथ दूसरे राज्यों को मिल रही बिजली
ऊर्जाधानी सिंगरौली में संचालित पॉवर प्लांट से बिजली की आपूर्ति पॉवर ग्रिड कारपोरेशन के जरिए मध्य प्रदेश सहित अन्य कई दूसरे राज्यों में जा रही है। नई यूनिटों का संचालन शुरू होने पर मध्य प्रदेश को भी आवश्यकता पर अतिरिक्त बिजली प्राप्त हो सकेगी। बरगवां में संचालित हिंडालको प्लांट बिजली का प्रयोग खुद के स्टील प्लांट में करता है।

ऊर्जाधानी में संचालित पॉवर प्लांट व उत्पादन
– एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना, उत्पादन क्षमता 4783 मेगावाट
– एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना, उत्पादन क्षमता 2000 मेगावाट
– रिलायंस सासन पॉवर प्लांट – उत्पादन क्षमता 3960 मेगावाट
– एनर्जेन पॉवर प्लांट – उत्पादन क्षमता 1200 मेगावाट
– जेपी पॉवर प्लांट निगरी – उत्पादन क्षमता 1320 मेगावाट
– हिंडालको पॉवर प्लांट बरगवां – उत्पादन क्षमता 900 मेगावाट