
MP college admission process college admission Schedule and guidelines
सिंगरौली. शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने समय-सारण जारी कर दी है। समय-सारणी जारी होने के साथ ही यहां प्रवेश को लेकर हलचल शुरू हो गई है।
खासतौर पर उन छात्राओं के अभिभावक खासा परेशान हैं, जो बिटिया को बीएससी पाठ्यक्रम में प्रवेश् दिलाना चाहते हैं। दरअसल यहां जिले में बीएससी की पढ़ाई के लिए केवल दो शासकीय कॉलेज उपलब्ध हैं। बाकी के सभी आठ कॉलेजों में बीए व बीकॉम की पढ़ाई होती है। ऐसे में कम ही छात्र-छात्राओं को बीएससी पाठ्यक्रम में प्रवेश मिल पाता है।
रीवा सहित अन्य जिलों में जाकर पढ़ाई कर पाने जो सक्षम नहीं हैं, उन्हें मजबूर बीए या बीकॉम में प्रवेश लेना पड़ता है। इसके अलावा मोटी फीस देकर छात्र-छात्राएं निजी कॉलेज में पढ़ाई करने को मजबूर होते हैं। जहां फीस के रूप में मोटी रकम लिए जाने के बावजूद न तो शिक्षक की और न ही पुस्तकालय व प्रयोगशाला की सुविधा होती है।
ऐसे चलेगा प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम
प्रथम चरण -
स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए एक से 12 अगस्त तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं विकल्प का चयन करना होगा। पीजी कक्षाओं के लिए यह अवधि एक अगस्त से सात अगस्त तक की रहेगी। दस्तावेजों के आनलाइन सत्यापन का कार्य यूजी कक्षाओं के लिए दो से 14 अगस्त एवं पीजी कक्षाओं के लिए दो से नौ अगस्त तक का समय दिया गया है।
जिन छात्रों के दस्तावेज आनलाइन सत्यापित नहीं हो पाएंगे उन्हें नजदीक के हेल्प सेंटर में जाना होगा। यूजी के लिए सीट आवंटन 20 अगस्त और पीजी के लिए 14 अगस्त को निर्धारित किया गया है। प्रवेश शुल्क जमा यूजी में 20 से 25 अगस्त एवं पीजी में 14 से 19 अगस्त तक किया जा सकेगा।
द्वितीय चरण -
प्रवेश के दूसरे चरण में खाली सीटों का पोर्टल पर प्रदर्शन पीजी का 21 अगस्त और यूजी का 27 अगस्त को होगा। शेष रह गए छात्रों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन और विकल्प चयन का समय यूजी के लिए 28 अगस्त से तीन सितंबर, पीजी के लिए 22 से 28 अगस्त तक का समय निर्धारित है।
दस्तावेजों का आनलाइन सत्यापन यूजी में 29 अगस्त से पांच सितंबर, पीजी में 23 से 30 अगस्त तक होगा। प्रवेशित सीटों का आवंटन यूजी में 10 सितंबर और पीजी में छह सितंबर को होगा। शुल्क भुगतान यूजी में 14 एवं पीजी में 11 सितंबर तक हो सकेगा।
सीएलसी चरण -
दो चरणों के आनलाइन प्रवेश के बाद कालेज लेवल काउंसिलिंग होगी। इसमें खाली सीटों का प्रदर्शन यूजी में 16 और पीजी में 14 सितंबर को होगा। आनलाइन पंजीयन और विकल्प चयन यूजी में 17 से 22 सितंबर और पीजी में 15 से 20 सितंबर रहेगा। इस राउंड में भी दस्तावेजों का सत्यापन आनलाइन ही होगा। इसकी मेरिट सूची यूजी की 26 और पीजी की 25 सितंबर को जारी होगी।
एक सितंबर से शुरू होंगी कक्षाएं
उच्च शिक्षा विभाग ने अकादमिक कैलेंडर भी जारी किया है। सेमेस्टर कक्षाओं को विशेष रूप से इन्हीं के अनुसार कार्य करना होगा। एक सितंबर से कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी। शैक्षणिक कार्य 15 दिसंबर तक चलेगा। 15 से 30 नवंबर के बीच प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। परीक्षा पूर्व तैयारी अवकाश छह से 15 दिसंबर।
सेमेस्टर एवं एटीकेटी परीक्षा 16 दिसंबर से 11 जनवरी 2022 तक चलेंगी। 31 जनवरी 2022 के पहले परीक्षा परिणाम भी घोषित करने के लिए कहा गया है। इसी तरह पीजी का दूसरा सत्र 21 जनवरी से प्रारंभ होगा। जिसकी परीक्षाएं एक से 21 मई के बीच आयोजित होंगी और 30 जून 2022 के पहले परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे।
महाविद्यालयों में स्नातक की रिक्त सीट
महाविद्यालय- सीट
शास. महाविद्यालय बैढऩ- 860
शास. महाविद्यालय सरई- 180
शास. महाविद्यालय देवसर- 500
शास. महाविद्यालय चितरंगी- 160
शास. महाविद्यालय बरका- 360
शास. कन्या महा. बैढऩ- 260
शास. कन्या महा. सिंगरौली- 360
शास. महाविद्यालय बरगवां- 160
शास. महाविद्यालय माड़ा- 480
शास. महाविद्यालय रजमिलान- 60
Published on:
19 Jul 2021 11:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
