
Panchayat election: 72 voting in Chitrangi Singrauli
सिंगरौली. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में चितरंगी जनपद पंचायत में बंपर मतदान हुआ। मतदाताओं ने सर्वाधिक मतदान कर यह संदेश दिया कि वह अधिकार के प्रति जागरूक हैं। चितरंगी के मतदाताओं ने बैढऩ व देवसर जनपद पंचायत में हुए मतदान का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। सभी 487 केंद्रों में 72 फीसदी मतदान हुआ है।
गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में इस कदर उत्साह देखने को मिला कि मतदान के लिए सुबह लगी लंबी कतार देर शाम तक बनी रही। सुबह से ही मतदान प्रशित बेहतर रहा। अधिकारियों के मुताबिक दोपहर बाद कुछ देर के लिए मतदाताओं की लाइन थोड़ी छोटी हुई, लेकिन धूप से थोड़ी राहत मिलते ही मतदाता फिर घर से निकले। ऐसे केंद्रों की संख्या करीब 200 रही, जहां शाम 5 बजे तक लंबी लाइन लगी रही। पुरूषों और महिलाओं दोनों में ही जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
देर शाम जिला मुख्यालय लौटे अधिकारी
चितरंगी में मतदान के पूरे समय अधिकारी भ्रमण पर रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना व पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के अलावा अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, एएसपी शिव कुमार वर्मा, एसडीएम विकास सिंह, एसडीओपी राजीव पाठक सहित अन्य अधिकारियों मतदान केंद्रों का अवलोकन किया। साथ ही मतदाताओं से बात की।
देवसर में सबसे से ज्यादा मतदान
चितरंगी व बैढऩ की तुलना में देवसर में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। प्रथम चरण में हुए बैढऩ जनपद पंचायत में कुल 74.60 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। जबकि दूसरे चरण में हुए देवसर जनपद पंचायत में मतदान प्रतिशत 76.80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। चितरंगी का मतदान प्रतिशत 72 फीसदी बताया गया है।
पद व प्रत्याशी
जिला पंचायत सदस्य के 04 पद, 60 प्रत्याशी
जनपद पंचायत सदस्य के 25 पद, 170 प्रत्याशी
ग्राम पंचायत सरपंच के 111 पद, 772 प्रत्याशी
ग्राम पंचायत में पंचों के 1991 पद, 1475 प्रत्याशी
चरणों में मतदान की स्थिति
- सुबह 9 बजे तक 17.32 फीसदी मतदान
22847 पुरूष व 24537 महिला व कुल 47384 मतदाता
- सुबह 11 बजे तक 37.47 फीसदी मतदान
46333 पुरूष, 55006 महिला, कुल 101339 मतदाता
- दोपहर 01 बजे तक 54.34 फीसदी मतदान
69187 पुरूष, 77768 महिला, कुल 146955 मतदाता
- शाम 03 बजे तक 71 फीसदी मतदान
98419 पुरूष, 93300 महिला, कुल 191719 मतदाता
- अंतिम अपडेट 72 फीसदी से अधिक मतदान
99635 पुरुष, 94176 महिला, कुल 193811 मतदाता
मतदान केंद्र, जहां हुआ बंपर मतदान
चितरंगी के आधे से अधिक मतदान केंद्रों में बंपर मतदान हुआ है। खम्हरिया, नदमनिया, बहेरी, नेवारी, बछनार, क्योटली, गढ़वा, ठटरा, डिघवार, देवरा, देवरी, घोघरा, अगरहवा, मिसिरगवां, पवाई, अम्माडाड, बूढ़ाडोल, नौगई, देवगांव, ओडागी, कर्थुआ, धवई, पिडरिया, पतेरी, चिनगो, करैला, परसोहर, लोटान टोला बैरिहवा, बछनार व अजगुढ़ सहित अन्य ग्राम पंचायतों में कई मतदान केंद्रों में 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है।
इसी प्रकार दिग्गज प्रत्याशियों वाले ग्राम पंचायतों में भी 60 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। इसके विपरीत चकरिया व नोडिय़ा ग्राम पंचायत के कई मतदान केंद्रों में 20 फीसदी से कम मतदान हुआ है। ऐसे मतदान केंद्रों की संख्या काफी अधिक है, जहां 60 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मतदान कर अपना प्रतिनिधि चुनने में रुचि दिखाई है। एक दर्जन से अधिक केंद्रों में 90 फीसदी से अधिक मतदान हुआ बताया गया है।
देर शाम तक चली मतगणना
मतदान में मतदाताओं द्वारा रुचि लेने के चलते एक ओर जहां रात आठ बजे तक मतदान चला। वहीं दूसरी ओर मतगणना की प्रक्रिया भी काफी देर तक चली। मतदान समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों को मतगणना के लिए कई केंद्रों पर रात 10 बजे तक इंतजार करना पड़ा। कुलकवार, गीर व ओडऩी में कई दिग्गजों को झटका मिला है। हालांकि जीत दर्ज कराने वाले भी दिग्गजों की ही श्रेणी में रखे जाते हैं। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए इन तीनों वार्डों में कई दिग्गज आमने-सामने थे।
Updated on:
09 Jul 2022 12:04 am
Published on:
08 Jul 2022 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
