27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काचन की कंचन काया वापस लाने के लिए सिंगरौलीवासियों ने किया श्रमदान, अमृतं जलम् अभियान के लोगों ने की सराहना

पत्रिका महाअभियान: दर्जनभर से ज्यादा लोग पहुंचे, नगर निगम के अधिकारियों की टीम समेत रहे अन्य विभागों के जिम्मेदार रहे मौजूद

2 min read
Google source verification
Patrika Amritam Jalam campaign News in Singrauli

Patrika Amritam Jalam campaign News in Singrauli

सिंगरौली। पत्रिका अमृतं जलम् कार्यक्रम का आयोजन रविवार को काचन नदी में किया गया। इस मौके पर नगर निगम के प्रभारी उपायुक्त आरपी वैश्य, कार्यपालन यंत्री वीपी उपाध्याय समेत दर्जनभर से ज्यादा लोग श्रमदान के लिए मौजूद रहे। लोगों ने पत्रिका की इस मुहिम को खूब सराहा। पत्रिका हर साल की तरह इस वर्ष भी अमृतं जलम् अभियान की शुरुआत भव्य तरीके से की। इस अभियान के तहत नदियों की साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। इस कड़ी में रविवार को जिला मुख्यालय स्थित काचन नदी में नौगढ़ घाट व उसके आसपास सफाई कार्यक्रम किया गया।

सुबह करीब आठ बजे दर्जनभर से ज्यादा लोग घाट पर पहुंच गए। नदी में खर-पतवार जगह-जगह उग आए थे। नगर निगम के प्रभारी उपायुक्त और कार्यपालन यंत्री टीम की अगुवाई कर रहे थे। करीब घंटे भर चले इस कार्यक्रम में नदी की सफाई की गई। श्रमदान करने वालों में भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों के विचारों में बदलाव आते हैं।

काचन नदी इस क्षेत्र के लिए जीवनदायिनी
जब तक नदियां साफ नहीं होंगी, तब तक अमृतं जलम् जैसी बात करना कल्पना है। जितेन्द्र सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री भी सफाई पर खास ध्यान दे रहे हैं। अगर, इस दिशा में अखबार भी पहल कर रहे हैं तो नेक बात है। एलके सिंह ने कहा कि काचन नदी इस क्षेत्र के लिए जीवनदायिनी है। इसकी सफाई करना जरूरी है।

पत्रिका अखबार की पहल सराहनीय
प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि नदियों का संरक्षण तभी संभव है,जब उनकी सफाई लगातार होती रहे। कार्यक्रम के दौरान नौगढ़ निवासी लखपति प्रसाद वैश्य पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि एक वक्त था,जब यह नदी जीने का सहारा हुआ करती थी। अब वक्त बदला तो गंदगी के चादर से ढंकती जा रही है। इसकी सफाई करना जरूरी है। पत्रिका अखबार की पहल सराहनीय है।

पत्रिका की पहल सराहनीय
पत्रिका अखबार की यह पहल सराहनीय है। मौजूदा वक्त में समूचा देश सफाई में जुटा है। स्वच्छ भारत अभियान समूचे देश में चल रहा है। इस तरह से सभी अखबारों को आगे आना चाहिए। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। वास्तव में आज नदी की सफाई करने के बाद सकून महसूस हो रहा है। जब नदियों की मैली हो जाएंगी,तब शुद्ध पानी की बात करना बेमानी ही है।
आरपी वैश्य, प्रभारी उपायुक्त नगर निगम

बेहतर और नेक पहल
हम लोग शुद्ध पानी की बात करत हैं। शुद्ध पानी तभी मिल सकेा,जब नदियां साफ होंगी। पत्रिका की पहल सराहनीय है। यह अखबार पहले भी इस तरह के कार्यकम्र करता रहा है। काचन नदी तो जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान है। इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होने चाहिए।
वीपी उपाध्याय, कार्यपालन यंत्री नगर निगम