1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी ने थानेदारों की ली क्राइम मीटिंग, जानिए क्या दिए निर्देश

देहात के थानेदारों को अभी और मेहनत करने की जरूरत....

2 min read
Google source verification
Police officers will be prosecuted for illegal business in Singrauli

Police officers will be prosecuted for illegal business in Singrauli

सिंगरौली. एसपी कार्यालय सभागार में सोमवार को अपराध समीक्षा बैठक आयोजित हुई। पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं देहात के थानेदारों को कड़े लहजे में हिदायत देते हुए कहा है कि थाना क्षेत्रों में अवैध कारोबार होने पर संबंधित थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के थानेदारों को अभी और मेहनत करने की जरूरत है। ग्रामीण अंचल में रेत के अवैध कारोबार को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इस पर थानेदार अंकुश लगाएं।

अब यदि अवैध रेत कारोबार की शिकायतें मिली तो थानेदार पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान एसपी ने खनिज माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध विशेष प्रयास कर आम जनता का पैसा वापस कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। वहीं महिला अपराध, गुम बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी व चिहिन्त अपराध सहित सायबर क्राइम के प्रकरणों गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने के लिए चेताया है।

थाना स्तर अपराधों की समीक्षा
बैठक के दौरान थाना स्तर लंबित अपराध, महिला संबंधी, एससी/एसटी अपराध, चालान, मर्ग गुम इंसान की प्रकरणवार समीक्षा की गई। साथ ही फरार बदमाश, स्थाई वारंट गिरफ्तारी वारंट की तामीली के लिए विशेष अभियान के तहत अधिक से अधिक तामील किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायत एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली सभी प्रकार की शिकायतों की गंभीरतापूर्वक समीक्षा की गई। समय सीमा के अंदर निराकरण करने के लिए पाबंद किया है।

अभी और भी मेहनत करने की जरूरत
एसपी ने यह स्पष्ट किया है कि मौजूदा वक्त में थानेदारों को अभी और भी मेहनत करने की जरूरत है। वहीं शिकायतों के निराकरण की लापरवाही करने वाले जांचकर्ता के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सम्मन वारंट तामीली व लंबित चालानों में लापरवाही करने वाले थाना प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी देवेश कुमार पाठक, एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक, देवसर एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी, महिला प्रकोष्ठ डीएसपी प्रियंका पाण्डेय सहित जिलेभर के थानेदार मौजूद थे।