28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप करने आयुक्त ने बनाई योजना

अधिकारियों के लिए तय की जिम्मेदारी....

less than 1 minute read
Google source verification
Preparation for cleanliness survey in Singrauli Nagar Nigam

Preparation for cleanliness survey in Singrauli Nagar Nigam

सिंगरौली. स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी की समीक्षा बैठक नगर निगम सभागार में निगमायुक्त शिवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर निगम को इस सर्वेक्षण में देश में टॉप में लाना है। बैठक मेें इसकी रणनीति तैयार की गई। इसमें सफाई, डोर टू डोर कचरा संग्रह व वर्षा से पूर्व नाले-नालियों की सफाई का निर्देश दिया गया।

स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत निगम अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। इसके लिए उपायुक्त आरपी वैश्य को जिम्मेदारी दी गई। कचरे से खाद बनाने, उसका परिवहन व वाहन व्यवस्था के लिए कार्यपालन यंत्री वीपी उपाध्याय को जिम्मेदारी दी गई। सहायक यंत्री संतोष पांडेय को सर्वेक्षण से संबंधित मापदंड पूर्ण करने की जिम्मेदारी दी गई है।

वर्ष 2017 के स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम सिंगरौली का देश में 51 वां स्थान था। वर्ष 2018 में देश में 23 वां व प्रदेश में पांचवां स्थान और वर्ष 2019 की रैंकिंग में देश में 21 वां तथा प्रदेश में सातवां स्थान रहा है। इस वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए निगमायुक्त ने प्रदेश में प्रथम व देश में टाप रहने का लक्ष्य तय किया है। बैठक में मोरवा जोन प्रभारी एसके सिंह, नवजीवन विहार प्रभारी एमएल सिंह, स्वच्छता समन्वयक अमित सिंह, स्वच्छता निरीक्षक राजीव सिंह व अन्य मौजूद रहे।