19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा मित्र एप का विरोध, प्रशिक्षण में नहीं शामिल हुए अध्यापक

ज्यादातर अध्यापक एवं शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए। प्रशिक्षण कार्यक्रम का विरोध किया।

2 min read
Google source verification
Protest against M Shiksha Mitrae Attendance

Protest against M Shiksha Mitrae Attendance

सिंगरौली. शिक्षा विभाग में मोबाइल के जरिए शिक्षा मित्र एप में उपस्थिति दर्ज करने का विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को इसी संबंध में तीनों ब्लॉकों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लेकिन देवसर एवं चितरंगी में ज्यादातर अध्यापक एवं शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए। प्रशिक्षण कार्यक्रम का विरोध किया।

अध्यापकों ने दूसरे दिन मंगलवार को तय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विरोध किया है। आजाद अध्यापक संघ ने अध्यापकों से प्रशिक्षण में नहीं शामिल होने एवं विरोध करने की अपील की है।

बैढ़न में भी हुआ विरोध
बैढ़न में प्रशिक्षण के बाद अध्यापक एवं शिक्षक पार्क में एकत्रित हुए। उन्होंने शिक्षा मित्र एप का विरोध किया। उनका कहना है कि जब तक अध्यापकों को शिक्षक संवर्ग में नहीं किया जाता शिक्षा मित्र एप का विरोध किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि शिक्षा मित्र एप पर उपस्थिति दर्ज करने के लिए तीन स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम तय किया गया था। संभाग स्तर, जिला एवं ब्लॉक स्तर। संभाग एवं ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण हो गया है।

सोमवार को दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। जिसके विरोध में अध्यापक प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए। प्रशिक्षण कक्ष केे बाहर नारेबाजी की। देवसर में आत्माराम द्विवेदी, कन्हैयालाल सिंह, हरिओम रघुवंशी, दवमनि पनिका, श्यामलाल सिंह, राजेश प्रसाद पटेल, रामचरण पटेल, पुष्पराज, मानिन्द्र चतुर्वेदी, चक्रधारी सिंह, कपिल दुबे, प्रकाश नारायण, कस्तूरा ङ्क्षसह, हेमलाल कु हार, कैलशिया सिंह सहित आधा सैकड़ा से ज्यादा अध्यापकों एवं शिक्षकों ने शिक्षा मित्र एप का विरोध किया।

यह है पूरा मामला
शिक्षा मित्र को लेकर शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई है। शिक्षा विभाग से जुड़े सभी कर्मचारी, लिपिक, शिक्षक एवं अध्यापक इसे लेकर परेशान हैं। दरअसल शिक्षा मित्र एप के शुरू होने से समय पर कार्यालय एवं स्कूल पहुंचना मजबूरी हो जाएगी। उन शिक्षकों के लिए भी समस्या होगी जिनकी पदस्थापना स्कूलों में है लेकिन वे काम बीईओ, संकुल या फिर डीईओ कार्यालय में कर रहे हैं। यही वजह है कि शिक्षा मित्र एप का विरोध हो रहा है। आजाद अध्यापक संघ एवं राज्य अध्यापक संघ इसका विरोध कर रहे हैं।