
fake journalist
पत्रकारिता जैसा पेशो को बदनाम करने वाले जयपुर के सिंधी केम्प के चार फर्जी पत्रकार को वसूली करते पुलिस ने धर -दबोचा। बताया जा रहा है की पकड़े गए लोगों में एक युवती शामिल है। ये कई दिनों से होटल ममता के मैनेजर को ब्लेकमेलिंग कर होटल सीज करने के नाम पर 30 हजार रुपये ले चुके थे। और बाकि की रकम 10 हजार रुपये लेने आए तो पुलिस ने किया गिरफतार।
एक माह पूर्व एक महिला सहित तीन पत्रकार होटल ममता सिंधी कैंप में आए उन्होंने मैनेजर को कहा कि हम पत्रकार है होटल की चेकिंग करनी है मैनेजर को साथ लेकर होटल की चेकिंग करने लग गए फिर उन्होंने कहा कि होटल में लोकल id से रूम क्यों दे रखा है अभी हम पुलिस बुलाते हैं और होटल को सीज करवाते हैं।
नहीं तो आप एक लाख रुपए दीजिए मैनेजर ने कहा नहीं है 80 हजार , फिर 50 फिर उन्होंने 40 हजार में सौदा तय कर के ₹30000 ले लिए और 10,000 बाद में देने की कहकर चले गए ऐसा ही इन्होंने थाना सदर में होटल के आर पैलेस में किया वहां से भी ₹10,000 लेकर आ गए फिर होटल ममता में बचे हुए ₹10000 लेने आए तो होटल मैनेजर की शिकायत पर सिंधी केम्प थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
20 May 2017 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
