
Rape and murder of minor girl
सिंगरौली. अपहरण कर किशोरी के साथ बलात्कार और फिर हत्या का पुलिस ने शनिवार को आधा-अधूरा खुलासा कर दिया। हैवानियत के इस विभत्स मामले से अपनी गर्दन बचाने के चक्कर में पुलिस एक आरोपी को गिफ्तार कर प्रेमी-प्रेमिका की कहानी बता रही। शनिवार को रेप और हत्या के इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि आरोपी नाबालिग को लखनऊ ले गया। करीब तीन सप्ताह तक वहां रखने के बाद सीधी लाया और नुकीले पत्थर से किशोरी के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। निर्भयाकांड से भी दुर्तांत मामले में कई सवाल पुलिस को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। जैसे पुलिस का पहाड़ी पर बिना सूचना पहुंचना, मामले को तीन दिन तक दबाए रखना, जिला अस्पताल में मेडिकल न कराकर खुटार स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराना।
ऐसी है पुलिसिया कहानी
पुलिस ने बताया कि सुरेश साकेत (21) का पड़ोस की एक नाबालिग के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। २२ अप्रेल को आरोपी नाबालिग को भगा ले गया। वह उसे लखनऊ ले गया। करीब ढाई महीने तक शादी करने का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म करता रहा। जब किशोरी ने शादी करने का दबाव बनाया तो सुरेश सप्ताह भर पहले उसे सीधी लेकर आया। बहरी थाना क्षेत्र के आमाडीह जंगल में एक पहाड़ी पर ले गया। वहां चूहा मारने की दवा पिलाया। जब किशोरी बोहोश हो गई तो नुकीले पत्थर से काटकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए।
गले नहीं उतर रही कहानी
हैवानियत की हदें पार करने वाली इस घटना में भले ही पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर वाहवाही लूट रही हो पर पुलिस की कहानी गले नहीं उतर रही। आरोपी द्वारा किशोरी को पहाड़ी पर ले जाना, चूहे मारने की दवा खिलाकर बेहोश करना फिर हत्या जैसी जघन्य वारदात को अंजाम देना पुलिस की मनगढं़त कहानी जैसी लग रही। पुलिस आगे की जांच से छुटकारा पाने की कोशिश में भी है। यही वजह है कि मामले का पूरी तरह से पटाक्षेप कर दिया है। जबकि, घटना में गिरफ्तार आरोपी के अलावा अन्य आरोपियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही। नाबालिग को अकेले पहाड़ी पर ले जाकर हत्या करना केवल एक आरोपी के बस बात नहीं। पुलिस इन बिंदुओं पर न कोई जवाब दे रही और न ही आला अधिकारी इस पर कुछ बोल रहे।
Published on:
28 Jul 2019 12:49 am
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
