1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली में बैठक के दौरान अचानक से खफा हो गए संभागायुक्त, जानिए वजह

कलेक्टर व एसपी सहित सभी विभागों के अधिकारी रहे मौजूद ....

2 min read
Google source verification
Complainants are getting date, Singrauli revenue officers are busy in events

Complainants are getting date, Singrauli revenue officers are busy in events

सिंगरौली. संभाग मुख्यालय से यहां पहुंचे संभागायुक्त ने न केवल बारी-बारी से सभी विभागों के कार्यप्रणाली की पड़ताल की। बल्कि सुस्त प्रक्रिया को तेज करने की हिदायत दी। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में संभागायुक्त राजेश कुमार जैन ने कहा कि अगली बैठक में इस तरह की स्थिति नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने अविवादित नामंातरण, बंटनवारा व सीमांकन के प्रकरणों का समय पर निराकरण करने की हिदायत दी।

संभागायुक्त ने कहा कि लंबित प्रकरण व सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक समय सीमा के भीतर किया जाए। यह शासन की प्राथमिकता में शामिल है। जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे संभागायुक्त ने विभागवार कार्यों की समीक्षा शुरू करने से पहले कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाना है। इसे भी पूरी गंभीरता से लिया जाए।

संभागायुक्त ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए बकाया राजस्व वसूली को निर्धारित समय में लक्ष्य के अनुसार पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि डावर्सन सहित राजस्व के अन्य करों को भी समय पर वसूल किया जाए। जिन राजस्व अधिकारियों द्वारा 43 प्रतिशत से कम लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया है उनकी दो वेतन वृद्ध रोकने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी की जाए। उन्होंने उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों की जानकारी लेने के बाद निर्देश दिया कि प्रकरणों में जबाव समय पर दिया जाए।

कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए संभागायुक्त ने कहा कि किसानों को समय खाद व बीज उपलब्ध कराएं। साथ ही नकली बीज विक्रेताओं के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करें। उन्होंने जिले में धान खरीदी केंद्रो की जानकारी लेने के बाद कहा कि सभी उपार्जन केंद्रों में व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करें। नवीन हितग्राहियों के पात्रता पर्ची व आधार सीडिंग के लंबित कार्यों को भी शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया।

महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी बच्चों का आवश्यक टीकाकरण किया जाए। आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य पूरा किया जाए। संभागायुक्त ने इसके अलावा अन्य दूसरे विभागों की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिया। बैठक मे कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

संभागायुक्त द्वारा जारी निर्देश
- अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती किया जाए।
- लाडली लक्ष्मी योजना का सभी पात्रों को लाभ दिया जाए।
- मातृत्व वंदन योजना से भी सभी पात्रों को लाभान्वित करें।
- शाला त्यागी बच्चियों का स्कूलों में प्रवेश कराया जाए।
- अधिकतम तीन दिन के भीतर ट्रांसफार्मर बदले जाएं।
- बकाया विद्युत बिलो की वसूली पूरी करने को कहा।
- पीएम स्वनिधि योजना का शहरी व ग्रामीणों को लाभ देें।
- सभी पेंशन योजनाओं के हितग्राही को समय पर पेंशन दें।
- कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के निर्देशों का पालन कराएं।