6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उप तहसील बरगवां को मिला पूर्ण तहसील का दर्जा

देवसर विधायक के प्रयास से स्थानीय जनता में खुशी ...

less than 1 minute read
Google source verification
Sub Tehsil Bargawan got full Tehsil status

Sub Tehsil Bargawan got full Tehsil status

सिंगरौली. उप तहसील बरगवां को तहसील का दर्जा दिलाने के लिए लगातर प्रयासरत देवसर विधायक सुभाष राम चरित्र की मेहनत रंग लाई। मध्य प्रदेश शासन भोपाल से विधायक को बरगवां को पूर्ण तहसील का दर्जा मिलने की सूचना दूरभाष पर दी गई।

विधायक के दृढ़ संकल्प व लगातर प्रयास से बरगवां को नगर परिषद के बाद पूर्ण तहसील की सौगात मिलने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है। बरगवां को मिली इस सौगात से स्थानीय लोगों को अब राजस्व संबंधी कार्यों के लिए अब देवसर नही जाना पड़ेगा।

गौरतलब हो कि देवसर विधायक सुभाष राम चरित्र ने सरई व बरगवां को नगर परिषद् की सौगात दिलवाने के बाद उप तहसील बरगवां को पूर्ण तहसील का दर्जा दिलाने के लिए मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर बरगवां को पूर्ण तहसील का दर्जा दिलाने की मांग की थी।

सीएम ने मांग को जायज मानकर बरगवां को पूर्ण तहसील की हरी झंडी दे दी। ज्ञात हो कि बरगवां में सप्ताह में तीन दिन ही राजस्व संबंधी कार्य होते थे जिससे क्षेत्रीय कस्ताकारों को समय पर ऊनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाता था और अपने राजस्व के तमाम कार्यों के लिए 30 किमी दूर देवसर तहसील का चक्कर लगाना पड़ता था।

राजस्व संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाने बरगवा को पूर्ण तहसील का दर्जा जरूरी था। जिसके लिए देवसर विधायक ने सीएम को बरगवां को पूर्ण तहसील का दर्जा दिलवाने का मांग पत्र सौंपा था जिसे सीएम ने पूरा कर दिया। इस सौगात के लिए भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बरगवां की जनता ने आभार जताया है।