29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेनुकूट से मिलेगी टाटानगर व जम्मू के लिए ट्रेन

तीन दिवसीय साप्ताहिक ट्रेन का एक जुलाई से होगा संचालन

2 min read
Google source verification
RAILWAY ----बिना ट्रेन बदले अब कृष्ण जन्मभूमि की यात्रा, बाड़मेर से मथुरा-वृन्दावन सीधी ट्रेन

RAILWAY ----बिना ट्रेन बदले अब कृष्ण जन्मभूमि की यात्रा, बाड़मेर से मथुरा-वृन्दावन सीधी ट्रेन

सिंगरौली. दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन ने रेनुकूट रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 18101/18102 टाटानगर जम्मूतवी ट्रेन को एक जुलाई से बहाली का आदेश जारी कर दिया है। कोरोना संक्रमण के कारण मार्च 2020 से बंद चल रही ट्रेन अब सप्ताह में तीन दिन चला करेगी।

टाटानगर से 21 कोच की ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को खुलेगी। जबकि जम्मूतवी से सोमवार, बुधवार और शनिवार को रवाना होगी। जम्मू तवी की ट्रेन शुरू होने से झारखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व पंजाब राज्यों में स्थित 55 स्टेशन के यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी। ट्रेन अब सप्ताह में तीन दिन अप डाउन टाटानगर स्टेशन से शाम 5.05 बजे खुलेगी।

ट्रेन रेनुकूट स्टेशन पर भोर में 3.09 बजे पहुंचकर 03.11 बजे प्रस्थान करेगी। वापस में जम्मू तवी स्टेशन से 4 जुलाई से दोपहर 2.20 से रवाना होकर यह ट्रेन सोनभद्र पर रात 21.03 बजे पहुंचकर 21.05 बजे प्रस्थान करेगी। सिंगरौली व शक्तिनगर से विंध्याचल व वैष्णो माता के श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी।

टाटा से मुरी-चोपन-सोनभद्र-चुनार के रास्ते प्रयागराज, कानपुर व दिल्ली होकर जम्मू जाने वाली ट्रेन से विंध्याचल देवी और कटरा वैष्णो माता एवं अमृतसर स्वर्णमंदिर जाने वाले उर्जांचल के श्रद्धालुओं को नई सुविधा मिलेगी। इस ट्रेन में दो लगेज यान के कोच, दो सामान्य श्रेणी के कोच, सात शयनयान श्रेणी के कोच, एक रसोई भंडार यान का कोच, सात तृतीय वातानुकूलित के कोच, दो द्वितीय वातानुकूलित के कोच मिलाकर कुल 21 कोच होंगे।

इस ट्रेन के संचालन की निरंतर मांग कर रहे क्षेत्रीय रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्य एसके गौतम ने रेल अधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि सोनभद्र से होकर चलने वाली 18309/18310 संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस जो सप्ताह में चार दिन रेनुकूट होकर चल रही है। इसका रूट विस्तार संबलपुर से वाया संबलपुर सिटी, अंगुल, तालचेर रोड, ढेंकानल, भुबनेश्वर, खुर्दा रोड होते हुए जगन्नाथ पुरी तक व 18101/18102 टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस जो सप्ताह में तीन दिन चलेगी।