
Will be the comfort
सिंगरौली. आग की बड़ी से बड़ी घटना पर भी आसानी से काबू पाया जा सकेगा। समय रहते सूचना दी गई तो नुकसान भी कम होगा। एनटीपीसी विंध्यांचल के फायर ब्रिगेड सिस्टम को ऐसे उपकरणों से लैस किया गया है, जिनकी मदद से आग की हर तरह की घटना पर आसानी से काबू पाया जा सकेगा। फायर सिस्टम में हालैंड से मंगाए गए आधुनिक व स्व-चालित उपकरणों को शामिल किया गया है।
आधा दर्जन आधुनिक उपकरण सिस्टम में शामिल
फायर सिस्टम से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक हाल ही में आधा दर्जन से अधिक आधुनिक उपकरण सिस्टम में शामिल किए गए हैं। हाइड्रोलिक कटर, हाइड्रोलिक स्प्रेडर व रैंम जैसे कई उपकरण ऐसे हैं, जिन्हें दूर से ही सरलतापूर्वक संचालित करना संभव होगा।इनकी मदद से घटना के वक्त समस्याओं से घिरे लोगों को आसानी से सुरक्षित निकाला जा सकेगा।उपकरणों पर शामिल एयर लिफ्टिंग बैग ७२ टन वजन तक भारी सामान को उठा सकेगा। इसके अलावा और भी कई उपकरण सिस्टम में शामिल किए गए हैं। करीब छह महीने पहले सिस्टम में शामिल दो अग्निशमन वाहनों को मिला लिया जाए तो सिस्टम को करीब डेढ़ करोड़ रुपए के बजट से अपडेट किया गया है।
फायर ब्रिगेड के पास पांच बड़े वाहन
्रकंपनी के फायर बिग्रेड के पास अत्याधुनिक तकनीकी पर आधारित पांच अग्निशमन वाहन है। इनमें से चार फोम टेंडर पर आधारित हैं तो एक ड्राइ केमिकल पाउडर पर आधारित वाहन है।फोम टेंडर आधारित वाहन से सामान्य आग की घटना के साथ तेल से या तेल में लगने वाली घटना पर काबू पाया सकेगा। जबकि ट्रांसफार्मर जैसे बिजली संयंत्रों में लगी आग पर काबू पाने के लिए पाउडर आधारित वाहन का प्रयोग किया जाएगा।बिना खतरा चंद मिनटों में बड़ी से बड़ी घटना पर नियंत्रण पाना आसान होगा।
कंपनी से बाहर की घटनाओं में भी होगा प्रयोग
अधिकारियों के मुताबिक वैसे तो फायर ब्रिगेड सिस्टम को आधुनिक उपकरणों से लैस करने की कवायद एनटीपीसी की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर किया गया है, लेकिन घटना के वक्त कंपनी से बाहर की घटनाओं में भी सिस्टम व आधुनिक यंत्रों का प्रयोग किया जा सकेगा। इसके लिए जिला प्रशासन को पहल करना होगा और एनटीपीसी से सहमति लेना जरूरी होगा। सामान्यत: कंपनी से सहमति मिलना तय माना जा रहा है। हालांकि फायर ब्रिगेड स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में ही कार्य करेगी।
Published on:
15 Apr 2019 01:17 am
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
