10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

स्कूल के खेल मैदानों के लिए 80 लाख स्वीकृत

जिला प्रमुख एवं फाउण्डेशन की अध्यक्ष पायल परसरामपुरिया ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से ८० लाख रुपए की स्वीकृति जारी की इस राशि से खेल मैदान विकसित किए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
sirohi

sirohi

सिरोही. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेरमंडवाड़ा एवं वीरवाड़ा में खेल प्रतिभाओं को अब आगे आने का मौका मिल सकेगा। दोनों विद्यालयों में बुधवार को डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से ८० लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई। इस राशि से खेल मैदान विकसित किए जाएंगे। जिला प्रमुख एवं फाउण्डेशन की अध्यक्ष पायल परसरामपुरिया ने बताया कि दोनों विद्यालयों में कार्य रमसा की ओर से किया जाएगा। परसरामपुरिया ने बताया कि जिले के २२ आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय निर्माण के लिए ६.६० लाख की स्वीकृति जारी की गई है। सरतरा, वेलांगरी, सनपुर, गोल, गोल बी, सिंदरथ, मोहब्बतनगर, अणगौर, पाड़ीव बी, ठण्डी वेरी में एक से चार, मोरस में तीन, मंडार में दो, रायपुर, दांतराई बी तथा मगरीवाड़ा में तीस-तीस हजार की लागत से शौचालयों का निर्माण होगा। इससे पहले फाउण्डेशन ने जिला मुख्यालय के टीबी चिकित्सालय, सरूपगंज सीएचसी तथा पिण्डवाड़ा सीएचसी में २४.५९ तथा जावाल से पोसालिया तक 19 किमी सडक़ चौड़ी करने के लिए 6 करोड़ की स्वीकृति जारी की थी।

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कल होगी कार्यशाला
केन्द्र सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता स्थिति बेहतर बनाने के लिए समस्त जिलो में किए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर पंचायत समिति स्तरीय कार्यशाला शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में होगी। विकास अधिकारी लक्ष्मणसिंह सांदू ने बताया कि पंचायती राज विभाग की ओर से प्राप्त आदेश में जिला स्तरीय कार्यशाला सिरोही में आयोजित होगी। वहीं ३ अगस्त को उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में ओडीएफ निरंतरता, स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण आदि विषयों को लेकर पंचायत समिति स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। समिति स्तरीय अधिकारियों, कार्मिकों व पटवारियों के साथ सर्वेक्षण को लेकर कार्ययोजना तैयार की जाएगी व अगस्त माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके बाद ६ अगस्त को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिसमें कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
८ अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर जिला मुख्यालय पर जिला प्रमुख व जिला कलक्टर के नेतृत्व में, पंचायत समिति मुख्यालय पर प्रधान व उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में एवं ग्राम स्तर पर सरपंच व पीईईओ के नेतृत्व में स्वच्छता श्रमदान उत्सव मनाया जाएगा। वहीं १४ अगस्त तक ब्लॉक स्तर पर ओडीएफ ओलम्पिक व १६ से ३१ अगस्त तक जिला स्तरीय ओडीएफ ओलम्पिक आयोजित की जाएगी। उनके विजेताओं को क्रमश: पंद्रह अगस्त व दो अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा। वहीं १४ अगस्त को पंचायत समिति मुख्यालय से स्वच्छता शंखनाद रैली निकाली जाएगी। विकास अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर अधिकाधिक प्रचार व जन साधारण की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।
इन घटकों का करेंगे अवलोकन
सर्वेक्षण टीम प्रत्यक्ष अवलोकन में जल भरावस्थान, स्वच्छता सेवाओं की उपलब्धता, सुविधाओं की स्थिति व सुविधाओं का प्रयोग निरीक्षण करेगी। इसमें शौचालयों की उपलब्धता, शौचालय का प्रयोग, कूड़ा-करकट का प्रबंधन, जल जमाव की स्थिति, स्वच्छता के प्रति जागरूकता, नागरिकों के एप पर फीडबैक, प्रमुख व्यक्तियों के फीडबैक व स्वच्छता की स्थिति के आधार पर अंक दिए जाएंगे। कुल सौ अंकों में से अच्छे अंक प्राप्त करने वाले क्षेत्र को सम्मानित किया जाएगा।
करेंगे पुरस्कृत
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की वास्तविक स्थिति का आकलन करने, स्थिति में सुधार लाने व मानकों पर जिलों की मात्रात्मक व गुणात्मक रैकिंग करने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस अभियान में एक सर्वेक्षण टीम प्रत्येक जिले के दस गांवों का निरीक्षण करेगी। जिसमें विभिन्न मापदण्डों के आधार पर अंक दिए जाएंगे। उत्कृष्ट जिले व राज्य को २ अक्टूबर को पुरस्तकृत किया जाएगा। सर्वेक्षण में अवलोकन के लिए टीम विद्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हाट बाजार व धार्मिक स्थल का निरीक्षण करेगी।