26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंजिश में विवाहिता की हत्या का आरोपित 21 साल बाद गिरफ्तार

पुलिस की कार्रवाई...

2 min read
Google source verification
sirohi

sirohi


आबूरोड. शहर पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए २१ वर्ष पूर्व हत्या के मामले में फरार इनामी आरोपित को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया। आरोपित ने रंजिश के चलते विवाहिता पर घर में केरोसिन डालकर आग लगा दी थी। इलाज के दौरान पीडि़ता की मृत्यु हो गई थी। इक्कीस वर्षों से आरोपित भेस बदलकर पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम गठित की। तकनीकी सहायता व मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर विभिन्न जगहों पर दबिश देकर अहमदाबाद से गिरफ्तार किया।
शहर थानाधिकारी मिट्ठूलाल ने बताया कि 5 जुलाई 1997 को गांधीनगर निवासी शांति पत्नी वालिया मोगिया वागरी ने पर्चा बयान दिया कि वह घर पर सो रही थी तो रंजिश के चलते गांधीनगर निवासी सोनिया पुत्र हीरा मुंगिया वागरी केरोसिन की बोतल लेकर घर आया। उसने केरोसिन उस पर डालकर आग दी। चिल्लाने पर वह भाग गया। इलाज के दौरान शांति की मृत्यु हो गई। घटना के तत्काल बाद ही आरोपित फरार हो गया।
कई स्थानों पर दबिश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्नालाल व माउंट आबू वृताधिकारी विजयपाल सिंह की देखरेख में थानाधिकारी मिट्ठूलाल, हैड कांस्टेबल केसाराम, कांस्टेबल ओमप्रकाश व भारमल की टीम गठित की गई। आरोपित की गिरफ्तारी के
लिए अलग-अलग स्थानों पर तलाश कर हुलिया, कामकाज व वर्तमान निवास स्थान की जानकारी ली गई। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया।
कभी साधु तो कभी बाबा बनकर
किया गुमराह
आरोपित शातिर तरीके से हुलिया, धंधा व स्थान बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था। गुडग़ांव, हरियाणा, मुम्बई, बेंगलूरु व गुजरात में रहकर कभी साधु व कभी बाबा बनकर मूर्ति, खिलौने आदि बनाकर बेच रहा था।
दो हजार का इनामी
पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 2012 में 2000 रुपए का इनाम घोषित किया था। अपर जिला एवं सेशन न्यायालय आबूरोड ने 2001 से उसे इश्तहारी मफरूर (पीओ) घोषित कर रखा है। एक अन्य प्रकरण में न्यायिक मजिस्टे्रट की ओर से भी स्थायी वारंट जारी है।

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग