27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने पहुंचे प्रधानाचार्य की कार का काट दिया चालान

थाने पहुंचे प्रधानाचार्य की कार का काट दिया चालान

2 min read
Google source verification
sirohi

sirohi

सिरोही/पिण्डवाड़ा. स्टेट ओपन परीक्षा के प्रश्न पत्र लेने पुलिस थाने पहुंचे एक प्रधानाचार्य के वाहन का चालान बनाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं प्रधानाचार्य ने थाने के सहायक उप निरीक्षक पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पिण्डवाड़ा के प्रधानाचार्य व केन्द्राधीक्षक जगदीश खण्डेलवाल निजी वाहन से स्टेट ओपन परीक्षा के समाज शास्त्र विषय के पेपर का लिफाफा लेने थाने में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निजी वाहन को पुलिस थाने के बाहर एक पेड़ के नीचे पार्किंग कर दिया। इस दौरान वहां खड़े पुलिस सहायक उप निरीक्षक रतनलाल से कार पार्किंग को लेकर बहस हो गई। इसके बाद एएसआई ने प्रधानाचार्य की कार का चालान बना दिया। बताया कि गलत पार्किंग के कारण चालान बनाया है। प्रधानाचार्य का आरोप है कि एएसआई ने अभद्र व्यवहार भी किया।
सहायक उप निरीक्षक के खिलाफ दी रिपोर्ट
इधर, प्रधानाचार्य ने एएसआई के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने व अभद्र व्यवहार करने की
रिपोर्ट पिण्डवाड़ा थाने में दी है। हालांकि, पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। प्रधानाचार्य ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
काटी कन्नी
इधर, इस मामले को लेकर पुलिस सहायक उप निरीक्षक रतनलाल से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं पुलिस थाने में फोन किया तो भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
कलक्टर-एसपी ने कहा- १० अप्रेल को बंद की अफवाह पर ध्यान नहीं दें
सिरोही. एक सप्ताह पहले भारत बंद के दौरान प्रदेशभर हुए घटनाक्रम के बाद सिरोही जिला प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है। ऐसे में १० अप्रेल को भारत बंद के आह्वान को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज को प्रशासन ने अफवाह करार दिया है। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि सोशल मीडिया पर कई तरह के अनर्गल मैसेज चल रहे हैं। वहीं 10 अप्रेल को बंद की बात सामने आ रही है। लेकिन इसमें किसी संगठन ने प्रशासन व पुलिस से किसी तरह की रैली या प्रदर्शन की अनुमति नहीं मांगी है। ऐसे में लोग किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें।
पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए 10 अप्रेल को बंद की बात सामने आई थी। ऐसे में जिले सभी थानों में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली गई। वहीं व्यापारियों से सम्पर्क कर जानकारी ली गई। जिसमें सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि उनकी तरफ से बंद को लेकर कोई आह्वान नहीं किया गया है।
यह किया दावा
कलक्टर व एसपी ने दावा किया कि सिरोही में 10 अप्रेल को कोई बंद नहीं है। इस सम्बंध में व्यापारी संगठनों से उनकी बात हुई है। सोशल मीडिया पर बंद को लेकर मैसेज चल रहे हैं, प्रशासन उन पर ध्यान नहीं देने की अपील करता है। उन्होंने कहा कि लोग किसी के बहकावे में नहीं आए।

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग