
माउंट आबू। राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में भालू दिखना आम बात है। अकसर भालू खाने की तलाश में यहां जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में भी पहुंच जाते हैं। ऐसा ही वाकया यहां एक होटल में देखने को मिला। जहां भालू होटल के रिसेप्शन पर काफी देर तक घूमता रहा, लेकिन जब वहां कोई नहीं मिला तो वापस जंगल लौट गया।
जानकारी के अनुसार भालू माउंट आबू के ढुंढई रोड पर स्थित एक होटल में देर रात पहुंचा था। यहां वह सीधा रिसेप्शन रूम में पहुंचा, यहां वह लगभग पांच मिनट तक रहा। भालू की सारी हरकतें वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक भालू होटल के रिसेप्शन के दरवाजे को धकेलकर अंदर घुस गया। यहां वह आस-पास रखे सामान को सूंघता रहा। शायद वह कोई खाने पीने की चीजें ढूंढ़ता रहा था। वह यहां रखे सोफे पर भी चढ़ गया। इस दौरान वहां रखा एक-दो सामान गिर भी गया। जब भालू को वहां अपने काम का कुछ न मिला तो वह वापस उसी दरवाजे से बाहर निकल गया। गनीमत रही कि इस दौरान भालू ने वहां कोई तोड़ फोड़ नहीं की और न ही किसी तरह का उग्र व्यवहार किया।
Published on:
23 Jul 2025 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
